नई दिल्ली। अमूल (Amul Milk) का दूध मंगलवार 1 मार्च से खरीदना महंगा हो जाएगा क्योंकि लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अमूल ने भी दूध की कीमतों में इजाफा (price hike) करने का फैसला कर लिया है बताया जा रहा है की अमूल ने सोमवार को दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई नई दरें मंगलवार यानि 1 मार्च से पूरे देश में लागू हो जाएंगी।
हम आपको बता दें कि कीमत में बढ़ोतरी के बाद अमूल के 500 मिली लीटर के गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये हो जाएगी वहीं, अमूल ताजा 24 रुपये और अमूल शक्ति 27 रुपये में आधा लीटर मिलेगा अमूल के अनुसार, उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी केवल 4 फीसदी की होती है, जो औसत खाद्य महंगाई (average food inflation) से बहुत कम है अमूल के मुताबिक, कंपनी ने पिछले दो सालों में फ्रैश दूध कैटेगरी (fresh milk category) की कीमतों में सिर्फ 4 फीसदी की बढ़ोतरी ही की है। पिछले दो सालों की बात करें तो अमूल ने हर साल 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा दूध की कीमतों में किया है। दूध के मूल्यों में किए गए इजाफे के बाद अमूल की तरफ से बताया गया कि इस बार किसानों की दूध खरीद कीमत में 35 से 40 रुपये प्रति किलो फैट की वृद्धि की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved