img-fluid

अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया

June 03, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के नतीजे आने पहले लोगों को महंगाई का झटका (Inflation shock) लगा है। अमूल डेयरी मिल्क (Amul Dairy Milk) ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर (Milk prices increased Rs 2 per litre) तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू होंगी।


गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने रविवार को अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा किया है। जीसीएमएमएफ ने अमूल ताज नाना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं। दूध की बढ़ी नई दरें सोमवार से लागू होंगी।

अमूल के मुताबिक इस बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर का पैक 32 रुपये की बजाय 33 रुपये का होगा। अमूल ताजा 500 मिली लीटर 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह अमूल शक्ति 500 मिली लीटर 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये का हो जाएगा। इस तरह लोगों को एक लीटर अमूल दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे, जो लोकसभा चुनाव से पहले 64 रुपये प्रति लीटर था।

Share:

आरबीआई की एमपीसी बैठक 5 जून से, रेपो रेट यथावत रहने की संभावना

Mon Jun 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई की चुनौतियों (Challenges of inflation) के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI). की आगामी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ( bi-monthly Monetary Policy Committee – MPC) की समीक्षा बैठक (Review meeting) में प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में बदलाव की संभावना नहीं है। आर्थिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved