• img-fluid

    अमूल द्वारा तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई

  • September 21, 2024


    अहमदाबाद । तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद में (In Tirupati Temple Prasadam controversy) अमूल (Amul) द्वारा अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में (In Ahmedabad Cyber ​​Crime Branch) शिकायत दर्ज कराई गई (Filed Complaint) ।


    गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि, आंध्र प्रदेश में तिरुपति देवस्थानम में घी में कई तरह की मिलावट पाई गई। वो घी अमूल का है, ऐसा कुछ लोगों ने दुष्प्रचार शुरू किया। जिसे रोकने के लिए हमने अहमदाबाद के साइबर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई है, क्यूंकि अमूल के साथ जुड़े छत्तीस लाख परिवारों के लिए ये मामला बड़ा गंभीर है। हम बताना चाहते हैं की अमूल ने कभी भी वहां पर घी सप्लाई नहीं किया है और अमूल के जो प्रोडक्ट हैं, वो अच्छे गुणवत्ता के हैं, सबसे उच्च मानक से वो पास होते हैं और हम अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को ये भरोसा दिलाना चाहते हैं । उन्होंने आगे कहा कि, एक्स पोस्ट के माध्यम से काफी सारा दुष्प्रचार हो रहा था, जिसके बाद हमने ये स्पष्टीकरण जारी किया है कि अमूल ने कभी भी वहां पर घी का सप्लाई नहीं किया है। लोगों को इस गलत जानकारी और दुष्प्रचार से दूर रहने की हम लोग अपील करते हैं।

    इससे पहले अमूल कंपनी ने बयान जारी अपना रुख साफ किया था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पुष्टि की है कि उन्होंने कभी भी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को घी की आपूर्ति नहीं की है। अमूल ने एक्स पोस्ट में कहा, “यह कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के संदर्भ में है जिसमें उल्लेख किया गया था कि अमूल घी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को आपूर्ति की जा रही थी। हम सूचित करना चाहते हैं कि हमने कभी भी टीटीडी को अमूल घी की आपूर्ति नहीं की है।”

    पोस्ट में आगे कहा गया कि, “हम यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि अमूल घी हमारे अत्याधुनिक उत्पादन सुविधाओं में दूध से बनाया जाता है जो आईएसओ प्रमाणित हैं। अमूल घी उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध दूध वसा से बनाया जाता है। हमारी डेयरियों में प्राप्त दूध ‘एफएसएसएआई’ द्वारा तय निर्देशानुसार जांच की सख्त प्रक्रिया से गुजरता है। अमूल घी पचास से अधिक वर्षों से भारत का सबसे भरोसेमंद घी ब्रांड रहा है और भारतीय घरों का एक अभिन्न अंग बना हुआ है। यह पोस्ट अमूल के खिलाफ इस गलत सूचना अभियान को रोकने के लिए जारी की जा रही है। किसी भी प्रश्न के मामले में, कृपया हमारे टोल-फ्री नंबर 1800 258 3333 पर कॉल करें।”

    Share:

    तिरुपति मंदिर प्रसादम में मिलावट को बेहद चिंताजनक बताया पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने

    Sat Sep 21 , 2024
    वाराणसी । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) ने तिरुपति मंदिर प्रसादम में मिलावट (Adulteration in Tirupati Temple Prasadam) को बेहद चिंताजनक बताया (Termed as Extremely Worrying) । उन्होंने कहा कि यह न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को प्रभावित करता है, बल्कि पूरे देश में धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। रामनाथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved