अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों के साथ हुए मारपीट की घटना के विरोध में आज दर्जनों की तादाद में कश्मीरी छात्र सेंचुरी गेट पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने सेंचुरी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कश्मीरी छात्र ने आरोप लगाया कि पीएचडी के छात्र के साथ एक दिन पहले एएमयू के गाजीपुर गुड के छात्रों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.
इतना ही नहीं कश्मीरी छात्रों का यह भी आरोप है कि जब वह प्रदर्शन कर रहे थे तब एएमयू यानी गाजीपुर गुट के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. इस मामले में कश्मीरी छात्रों का कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कठोर और सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वह इसी तरीके से सेंचुरी गेट पर बैठ कर दो प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं, प्रदर्शन करने वाले कश्मीरी पीएचडी के छात्र ने बताया कि एमएम हॉल में पीएचडी फाइनल ईयर के छात्र के साथ गाजीपुर गुट के कुछ छात्रों ने मारपीट की थी. इतना ही नहीं मारपीट के बाद छात्रों ने जबरन कश्मीरी पीएचडी के छात्र से माफी भी मंगवाई.
क्या है मामला?
वहीं, इसको लेकर जब विरोध करने के लिए आज कश्मीरी छात्र सैंटनरी गेट पर पहुंचे और गेट बंद कर प्रदर्शन करने लगे तो गाजीपुर गुट के काफी संख्या में छात्र सैंटनरी गेट पर आए और उनके साथ मारपीट की गई है, जबकि इस दौरान एएमयू इंटरनल सिक्योरिटी भी वहां मौजूद थी. कश्मीरी छात्र का कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं हो जाएगी, तब तक वह इसी तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे.
कश्मीरी छात्र ने बताया कि आए दिन गाजीपुर गुट के छात्र कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जाती. अगर इसी तरीके से चलता रहा तो वही यहां पर पढ़ाई कैसे करेंगे.
झगड़ा करने के लिए नहीं पढ़ाई के लिए आते- कश्मीरी छात्र
इसके साथ ही कश्मीरी गुट के छात्रों का यह भी आरोप है कि कश्मीर के छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं ना कि कट्टा कल्चर डंडा कल्चर और लड़ाई झगड़ा करने के लिए, पीएचडी का छात्र पूरे दिन लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करता है. ऐसे में शाम को जब वह एमएम हॉल पहुंचा और सोने लगा तो वहां गाजीपुर गुट के छात्रों द्वारा हंगामा किया जा रहा था. जब उसने विरोध किया तो गाजीपुर गुट के छात्रों ने कश्मीरी छात्र के साथ काफी मारपीट की.
छात्रों ने गाजीपुर गुट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की-ACM
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया कि कश्मीर के कुछ छात्रों के द्वारा सैंटनरी गेट बंद कर प्रदर्शन किया गया है. कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि गाजीपुर गुट के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की थी. कश्मीरी छात्रों ने गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल छात्रों से बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही छात्रों का कहना है कि वह डीएम से मिलना चाहते हैं. ऐसे में अलीगढ़ डीएम से मिलने के लिए कश्मीरी छात्रों का एक डेलिगेशन कल कलेक्ट्रेट जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved