• img-fluid

    बदल चुका है अमृतपाल सिंह का हुलिया, पुलिस ने जारी की 7 फोटो

  • March 21, 2023


    चंडीगढ़।
    पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अजनाला केस में फरार खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporters) और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर रासुका की कार्रवाई की है। साथ ही अलग-अलग लुक में अमृतपाल की सात फोटो भी जारी की है। पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल (Punjab IGP Sukhchain Singh Gill) ने लोगों से अमृतपाल की गिरफ्तारी में मदद के लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि अब तक 154 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 12 असलहे भी बरामद हुए हैं। जिसमें दो राइफल भी हैं।

    आईजीपी ने बताया कि जिस ब्रेजा कार में अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। अमृतपाल को भगाने में चार लोगों ने मदद की थी। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आईजीपी ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। 18 मार्च को उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।


    जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह पुलिस से बचने के बाद जालंधर जिले के नंगल अंबियन गांव पहुंचा था। उसने वहां एक गुरुद्वारे में कपड़े बदले और नया हुलिया लेकर फरार हो गया था। इस काम में उसकी चार लोगों ने मदद की। उन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

    एक बार फिर आईजीपी गिल ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों को शक है कि अमृतपाल गिरफ्तार है। लेकिन ये सत्य नहीं है। जैसे ही गिरफ्तारी होगी, सभी को बताया जाएगा। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल कहते हैं कि लोग उसकी गिरफ्तारी में मदद करें।

    Share:

    चेन्नई में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला

    Tue Mar 21 , 2023
    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला (Last match of ODI series) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai), चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों टीमों फिलहाल इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में यह आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved