चंडीगढ़ (Chandigarh) । वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) भेष बदल कर विदेश भाग सकता है। इसको देखते हुए अब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (international airports) पर इमिग्रेशन अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। अमृतपाल सिंह की पगड़ी के साथ और पगड़ी के बिना तस्वीरों सहित जरूरी इनपुट फील्ड इकाइयों को भेजे गए हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के डायरेक्टर जनरल को सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।
सीमा पर बढ़ाई गई जवानों की संख्या
पंजाब में अमृतपाल और उसके समर्थकों पर चल रही कार्रवाई के बीच पंजाब से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर बीएसएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। दरअसल खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से अमृतपाल सिंह के कनेक्शन हैं। पुलिस को चकमा दे भागा अमृतपाल कहीं पाकिस्तान न भाग जाए, इसलिए सरहद पर गश्त बढ़ाई गई है। हुसैनीवाला बार्डर, ममदोट व फाजिल्का के अलावा अमृतसर बार्डर पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्ते किए सील
पंजाब से पाकिस्तान की 550 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। सीमा सुरक्षा बल के जवान दिन-रात गश्त कर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने भी पाकिस्तानी सरहद से सटे सभी जिलों के रास्ते जो बॉर्डर की तरफ जाते हैं, उन्हें सील कर दिया है। साथ ही सीमांत गांवों के लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ व पुलिस को दें।
गैंगस्टरों और तस्करों पर भी पुलिस की नजर
वहीं, पंजाब पुलिस अमृतपाल के समर्थकों के अलावा गैंगस्टरों पर भी नजर रखे हुए है। ये लोग भी आईएसआई और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में हैं। खासतौर पर सरहदी इलाकों में रहने वाले वाले तस्कर सीधे तौर पर पाकिस्तान के टच में रहते हैं और वहां से नशीले पदार्थों की खेप मंगवाते हैं। पंजाब के कई गैंगस्टरों के गुर्गे भी सरहद पार से हथियार मंगवाते हैं। बीएसएफ और पंजाब पुलिस पहले भी कई बार नार्को-गैंगस्टर-टेररिज्म की गतिविधियों का भंडाफोड़ कर चुकी है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved