• img-fluid

    पुलिस के लिए चुनौती बना भगोड़ा अमृतपाल, UP में भड़काऊ वीडियो शूट कर ब्रिटेन से किया अपलोड

  • March 31, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भगोड़ा अमृतपाल (amritpal) अब भी पुलिस (Police) की गिरफ्त से फरार है. लेकिन उसके एक वीडियो (Video) ने हड़कंप मचा दिया है. इस वीडियो में अमृतपाल सिख समुदाय (Sikh community) के लोगों को भड़काता हुआ दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो भगोड़े का ये वीडियो ब्रिटेन (Britain) से अपलोड किया गया है. यह वीडियो एक से दो दिन पुराना माना जा रहा है. जिस यूट्यूब चैनल से ये वीडियो जारी हुआ है, उसे सरकार ने बैन कर दिया है. वहीं अन्य सूत्रों की मानें तो यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शूट किया गया.

    अमृतपाल ने जो रिकॉर्डेड वीडियो जारी किया उसके जरिए वो लोगों को भड़काने की कोशिश में जुटा है. भगोड़ा अमृतपाल पुलिस और सिस्टम को चुनौती देते हुए कह रहा है कि वक्त आ गया है, लोग अब कमर कस लें. अगर आप नहीं जागे तो फिर कभी नहीं हो पाएगा. साथ ही वो पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे रहा है.

    पुलिस को चकमा दे रहा अमृतपाल
    इस वीडियो के आने से यह तो साफ जाहिर हो रहा है कि अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर भागने में कई बार कामयाब हुआ है. वहीं दूसरी ओर पंजाब पुलिस का दावा है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है और पूरी मुस्तैदी से पुलिस के जवान अमृतपाल की खोज में लगे हैं. बीती रात पंजाब पुलिस ने होशियारपुर जिले में उसे दोबारा ढूंढ़ने के सर्च ऑपरेशन भी चलाया था.


    इससे कुछ दिन पहले अमृतपाल की एक और तस्वीर सामने आई थी. इस तस्वीर में अमृतपाल और उसका फरार साथी पपलप्रीत सिंह एक नजर आए थे. सेल्फी में अमृतपाल हाथ में एक ड्रिंक की कैन है. यह सेल्फी कहां लगी गई है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.

    पुलिस से चार कदम आगे चल रहा अमृतपाल!
    अमृतपाल पंजाब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. खास बात ये है कि अमृतपाल के सीसीटीवी भी सामने आ रहे हैं ,लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती है, तब तक अमृतपाल अपना ठिकाना बदल लेता है.

    यहां समझें अमृतपाल की पूरी टाइमलाइन-
    आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल और उसके करीबियों पर बड़ा एक्शन लिया था. इस दौरान उसके सैकड़ों समर्थक और करीबी गिरफ्तार किए गए. लेकिन अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश है. अमृतपाल के चाचा समेत 7 करीबियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.

    18 मार्च- अमृतसर से जालंधर होते हुए फरार हुआ अमृतपाल
    18 मार्च को अमृतपाल को गिरफ्तार करने की तैयारी थी. पुलिस की भारी फोर्स उसे पकड़ने वाली थी. लेकिन तब अमृतपाल ने बड़ी ही चालाकी से पुलिस को चकमा दिया और अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया. अमृतसर ग्रामीण जिले के तहत आने वाले खिलचियन पर पुलिस नाका लगाया गया था. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल अपने साथियों के साथ मर्सिडीज कार से आ रहा था. इस दौरान उसके साथ तीन गाड़ियों का काफिला था. खिलचियन पोस्ट पर लगाए गए नाके पर अमृतपाल के काफिले को रुकने के लिए कहा गया लेकिन उसका काफिला पुलिस नाका तोड़कर फरार हो गया. थोड़ी दूर पर चलकर अमृतपाल मर्सिडीज छोड़कर ब्रेजा कार में सवार हुआ. इसके थोड़ी देर बाद वह एक बाइक पर नजर आया. दावा है कि बाइक से भागने के दौरान दस से बारह किलोमीटर की दूरी पर फिर से अमृतपाल ने बाइक बदली और बुलेट पर बैठकर फरार हो गया.

    अमृतपाल 18 मार्च की देर रात जालंधर से लुधियाना में दाखिल हो गया था. उसने अपने 4 साथियों को जालंधर में ही छोड़ दिया था. वह 18 मार्च को शेखुपुरा गुरुद्वारा में 50 मिनट तक रुका, जहां गुरुद्वारा के ग्रंथी ने 1 बाइक और एक स्कूटी मंगवाई. यहां रात तकरीबन 9:30 बजे अमृतपाल स्कूटी पर सवार हुआ. स्कूटी ग्रंथी का बेटा चला रहा था. बाइक पर अमृतपाल का खास पप्पलप्रीत भी था. गुरुद्वारा से स्कूटी और बाइक अलग-अलग रूट पर निकल गई.

    बाइक को जुगाड़ में रखकर घूमता दिखा अमृतपाल
    इसके बाद अमृतपाल की एक तस्वीर सामने आई. यह फोटो जालंधर से 40 किलोमीटर दूर फ्लोर इलाके की बताई गई. इसमें अमृतपाल एक जुगाड़ पर बैठा दिखा था. उसने गुलाबी पगड़ी पहन रखी थी और काला चश्मा लगाए हुए था. वह जुगाड़ पर रखी उसकी बाइक को पकड़कर बैठा है.

    20 मार्च- कुरुक्षेत्र पहुंचा अमृतपाल
    इसके बाद अमृतपाल 19-20 मार्च की रात हरियाणा रोडवेज की बस में कुरुक्षेत्र में दिखा. अमृतपाल यहां एक महिला के साथ रुका था.पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल जिस बस में बैठा था, उसके ड्राइवर और कंडक्टर से भी पूछताछ की गई थी.

    21 मार्च- दिल्ली की सड़कों पर नए लुक में अमृतपाल
    इसी बीच दिल्ली के मधु विहार इलाके से एक वीडियो सामने आई. इसमें अमृतपाल एक नए लुक में नजर आया. वीडियो 21 मार्च का बताया गया. अमृतपाल अपने बालों को छोटा कराकर, पगड़ी हटाकर नए रूप में घूम आया. अमृतपाल ने अपने आधे बाल काट लिए और अपना हुलिया बिल्कुल बदल लिया.

    23 मार्च- लखीमपुर खीरी पहुंचा था अमृतपाल
    जानकारी के मुताबिक अमृतपाल 23 मार्च को यूपी के लखीमपुर पहुंचा था. लखीमपुर से वह फिर पंजाब पहुंचा. पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक टेक्निकल इनपुट यही बता रहे हैं कि अमृतपाल लखीमपुर खीरी में था. इससे पहले एक सूचना आई थी कि अमृतपाल साधू के भेष में दिल्ली के ISBT (Inter-State Bus Terminus) बस अड्डे पहुंचा था.

    23- 29 मार्च लखीमपुर से जालंधर फिर होशियारपुर पहुंचा अमृतपाल
    सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह लखीमपुर से वापस पंजाब आ गया. वह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जालंधर वापस जा रहा था. उसका प्लान था कि वह पहले इस पूरे मामले को लेकर बयान देगा और फिर पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी हो गई और उसका प्लान धरा ही रह गया. पुलिस ने होशियारपुर में उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

    प्रशासन के लिए चुनौती बना अमृतपाल
    इसे बाद बुधवार शाम उसने एक वीडियो जारी किया. इसी वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने यह वीडियो लखीमपुर खीरी में शूट किया था. भगोड़ा घोषित हो चुके अमृतपाल को पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस ढूंढ़ रही है. इतनी सख्ती के बावजूद भी अमृतपाल का यूं शहर और राज्य बदल लेना प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है.

    Share:

    10 साल की उम्र में 200 किलो तक था इस बच्‍चे का वजन, ऐसे घटाया 114 KG वजन

    Fri Mar 31 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनका वजन (Weight) औसत से अधिक है. कुछ साल साल पहले आपने सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक बच्चे (Child) की फोटो देखी होगी जिसमें एक छोटे से बच्चे का वजन काफी अधिक था. उस लड़के का नाम आर्या प्रेरमना (Aria Permana) जो दुनियाभर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved