• img-fluid

    पंजाब-हिमाचल बॉर्डर से सटे इलाकों में छिपा है अमृतपाल, पुलिस इंटेलीजेंस को मिला अहम सुराग

  • April 01, 2023

    नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है. बार-बार पुलिस दावा करती है कि वो उसके नजदीक है लेकिन वो चकमा देकर फरार हो जाता है. तीन दिन पहले पुलिस ने जब अमृतपाल को चारों तरफ से घेर लिया तो कहा गया कि वो स्वर्ण मंदिर के सामने सरेंडर करेगा मगर कुछ ही देर बाद पता चला कि वो फरार हो गया. अब एक नया इंटेलिजेंस इनपुट सामने आया है. होशियारपुर से भागकर अमृतपाल हिमाचल में शरण लिए है.

    पुलिस को जो इनपुट मिले हैं, उसके मुताबिक अमृतपाल सिंह हिमाचल प्रदेश और पंजाब से सटे किसी इलाके में छिपा हो सकता है. सवाल ये उठता है कि इतनी पुलिस होने के बावजूद अमृतपाल आसानी से बॉर्डर कैसे क्रॉस कर रहा है. पूरी पंजाब पुलिस एक अपराधी को नहीं पकड़ पा रही. अमृतपाल हिमाचल और पंजाब के उन इलाकों में शरण लिए हुए हैं जहां पर सिख आबादी है. क्योंकि ये पूरा इलाका पंजाब की सीमा से लगा हुआ है इसके कारण यहां सिख पॉपुलेशन अच्छी तादाद है.


    हिमाचल बॉर्डर के पास हो सकता है अमृतपाल
    पुलिस को जो जानकारी मिली है. उसके इनपुट्स के मुताबिक अमृतपाल पंजाब हिमाचल प्रदेश बॉर्डर के अन्ना नंगल बॉर्डर, रोपड से लगते हिमाचल के नालागढ़ बदी और श्री आनंदपुर साहिब से लगते किरतपुर हिमाचल बोर्डर पर शरण ले सकता है. पुलिस के हर तरफ नाके बंदी करे हुए है. इससे पहले एक सीसीटीवी जारी हुआ था. जोकि दिल्ली का था.

    पल-पल लोकेशन चेंज कर रहा अमृतपाल
    इसमें दावा किया था कि ये डीयू में पढ़ने वाली एक लड़की ने उसको शरण दी. वो एक रात उसी के फ्लैट में रुका था. लड़की की अमृतपाल से मुलाकात किसान आंदोलन की दौरान हुई थी. इसके दूसरे दिन ही जानकारी मिली की वो पंजाब वापस आ गया है. इसके बाद पुलिस ने दबिश दी. फिर ये अपने गांव छिप गया. पुलिस ने हर तरफ से इसे घेर लिया था. लेकिन इसके बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई. बार-बार वो शर्त रख रहा था. हालांकि पंजाब पुलिस ने शर्त की बात से खारिज किया है.

    Share:

    टेक-ऑफ के बाद पक्षी से टकराई दुबई जाने वाली फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर

    Sat Apr 1 , 2023
    नई दिल्ली: दुबई के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट में ही एक पक्षी से फेडेक्स एयरक्राफ्ट टकरा गया. इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लगा दी गई है. इसी के साथ एयरपोर्ट अथारिटी ने मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य इमरजेंसी वाहनों को बुला लिया है. एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved