img-fluid

Amrita Singh: बॉलीवुड की इस बिंदास एक्ट्रेस की पूर्व क्रिकेटर से हो रही थी शादी, एक शर्त ने बिगाड़ा मामला

December 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अमृता सिंह (Amrita Singh) बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेसेज (Bollywood’s cool actresses) में शुमार हैं. अमृता ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म ‘बेताब’ (Film ‘Betaab’) से 1983 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में उनके अपोजिट सनी देओल थे. अमृता को फिल्मों ने जहां बड़े पर्दे पर कमाल किया. वहीं, निजी जीवन में वे प्यार के लिए तरसीं।

अमृता का जन्म 9 फरवरी 1958 को हुआ था. यह तो सभी जानते हैं कि अमृता ने सैफ अली खान से शादी (marriage with saif ali khan) की थी लेकिन सैफ से पहले उनके दिल में कोई और था. अमृता की अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए क्रिकेटर रवि शास्त्री से मुलाकात हुई थी और जल्द ही दोनों की दोस्ती गहरी हो गई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का मन बना लिया।


रवि और अमृता के बीच सब सही चल रहा था और दोनों भावी जीवन के साथ में सपने बुनने लगे थे. दोनों के घरवाले भी शादी के लिए तैयार थे। रवि शास्त्री ने एक दिन अमृता से कहा कि वे नहीं चाहते कि वे शादी के बाद भी फिल्में करें. उनका कहना था कि शादी के बाद वे बॉलीवुड छोड़ दें. अमृता को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस विषय पर कई बार बात की लेकिन रवि शास्त्री अपनी बात पर अड़े हुए थे।

करियर को प्राथमिकता देते हुए अमृता सिंह ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया और रवि से अलग हो गईं. यह उनके लिए बेहद मुश्किल समय था. वे फिर से फिल्मी दुनिया में बिजी हो गईं और इसी दौरान उनकी सैफ अली खान से मुलाकात हुई।

फिल्म ‘बेखुदी’ के दौरान उन्हें सैफ अली खान से प्यार हो गया था. सैफ उनसे 12 साल छोटे थे लेकिन दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे थे कि उम्र का अंतर उन्हें परेशान नहीं कर रहा था. लेकिन समाज और गॉसिप के डर से दोनों ने साल 1991 में सीक्रेट शादी की थी. साल 2004 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली. अमृता अब बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ रहती हैं।

Share:

क्या होती हैं Cache Files? मोबाइल के परफॉर्मेंस के लिए इनको क्लियर करना कितना जरूरी!

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। फोन की परफॉर्मेंस (phone performance) अच्छे से चलती रहे, इसलिए ज़रूरी है कि इससे जुड़ी छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान (attention to small things) दिया जाए. जब फोन की स्पीड (phone speed) और परफॉर्मेंस (performance) की बात चल ही रही है तो ये ख्याल भी आता है कि फोन के कैशे को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved