img-fluid

सारा अली खान के पैसे मैनेज करती हैं अमृता, कहा- उनके बिना एक टिकट…

  • March 29, 2025

    मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं और कम उम्र में ही उन्होंने अपना नाम लिया है और वह कमाई भी काफी अच्छी कर रही हैं। सारा वैसे भले ही काफी कमाई करती हैं, लेकिन वह उनमें से नहीं जो बहुत खर्चा करती हों। वह कई बार नॉर्मल स्ट्रीट शॉपिंग भी करती हैं। अब सारा ने बताया कि कैसे उनकी मां उनके पैसों पर नजर भी रखती हैं।

    क्या बोलीं सारा
    एक समिट 2025 में सारा ने मजाक करते हुए कहा कि वह बिना मां के परमिशन के टिकट भी नहीं बुक करती हैं। मैंने सीखा है कि आपको हर अलग सेक्टर्स में थोड़े-थोड़े अमाउंट्स में इन्वेस्ट करना चाहिए। मेरी मां मेरा पैसा हैंडल करती हैं। यहां तक की मेरा जीपे अकाउंट मां के साथ लिंक है। ओटीपी उनके पास आता है।



    सलमान खान
    सारा से जब कहा गया कि ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें अब भी पॉकेट मनी मिलती है तो एक्ट्रेस बोलीं पॉकेट मनी? मैं तो बिना ओटीपी के टिकट भी बुक नहीं कर सकती।

    कहां इन्वेस्ट करती हैं सारा
    सारा ने कहा कि वह रियल एस्टेट, स्टॉक्स और गोल्ड में इन्वेस्ट करती हैं और उस पर भी मां का पूरा ध्यान रहता है।

    बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा शो में विकी कौशल ने बताया था कि एक बार उन्होंने सारा को अपनी मां को डांटते देखा तो इस पर सारा ने कहा था, मम्मी को अकल ही नहीं है। 1600 रुपये का टॉवल ले आई है। वैनिटी वैन में मुफ्त के 2-3 टॉवल टंगे रहते हैं। उनमें से कोई यूज कर लो।

    Share:

    किसान नेता डल्लेवाल ने 4 महीने 11 दिन बाद जल ग्रहण कर खत्म किया आमरण अनशन

    Sat Mar 29 , 2025
    चंडीगढ़। बीते 4 महीनों से आमरण अनशन (Hunger Strike) कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer leader Jagjit Singh Dallewal) ने जल ग्रहण किया है। इसके साथ ही उन्होंने बीते 4 महीने 11 दिनों से चले आ रहे अनशन को समाप्त कर दिया। उनका अनशन खत्म कराने के लिए अदालत ने भी आदेश दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved