img-fluid

आजादी का अमृत महोत्सव,पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

August 12, 2022

गुना। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे भारत देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इस अवसर पर लोगों द्वारा उमंग और उत्साह के साथ तरह-तरह से तिरंगा यात्राऐं निकाली जा रहीं हैं एवं इस दौरान एक विशेष अभियान हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों द्वारा अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं।
सरकारी कार्यालयों में तिरंगा लगाए गए हैं : इस तारतम्य में गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा पुलिस के प्रत्येक शासकीय आवासों, जिले के सभी पुलिस थानों, कार्यालयों आदि पर तिरंगा झंडे लगाये गये हैं । इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा आज दिनांक 11 अगस्त 2022 के अपरान्ह 05:00 बजे पुलिस लाईन कार्यालय परिसर से एक बहुत ही मनमोहक अंदाज में मोटर सायकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई।


तिरंगा यात्राएं निकाली गईं
यह रैली अंवेडकर चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, ममता डेयरी, लाहोटी मार्ग, जयस्तम्भ चौराहा, तेलघानी, हनुमान चौराहा, केंट रोड, केंट चौराहा होते हुए बापस पुलिस लाईन पहुंचकर समाप्त हुई । पुलिस द्वारा शहर में मोटर सायकल तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश देते हुये हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिये प्रेरित किया गया । इसी प्रकार गुरुवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ तिरंगा यात्राएं निकाली गईं।

Share:

खाकी वर्दी पहन हाथ में तिरंगा लेकर निकले राष्ट्र भक्ति जगाने

Fri Aug 12 , 2022
उज्जैन। दशहरा मैदान से लेकर टॉवर चौक तक सैकड़ों पुलिस कर्मी आज सुबह खाकी वर्दी पहने और राष्ट्रीय ध्वज हाथों में थामे दिखाई दिए। यह सभी तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों में देश भक्ति का भाव जगा रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved