गंजबासौदा। लंबे समय से आवास योजना के तहत हितग्राहियों द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों की तीसरी किस्त ना मिलने से परेशान थे। लेकिन अब उनको राहत भरी खबर यह है कि सोमवार से जिन हितग्राहियों ने मकानों की जिओ ट्रैकिंग करा ली है उनको तीसरी के मिलना प्रारंभ हो जाएगी। यह क्या 3 चरणों में 803 हितग्राहियों को जारी की जाएगी।
279 हितग्राही होंगे लाभांवित
सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया हितग्राहियों को किश्त जारी करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष शशि अिनल यादव ने हरी झंडी दे दी है। इसके पश्चात जिन वार्डों में इन हितग्राहियों को राशि दी जाना है उसकी सूची भी संबंधित पार्षदों को उपलब्ध कराई जा रही है। प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक सोमवार को दोपहर 12 बजे 2. 30 लोगों को सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके हाथों में राशि पार्षदों की मौजूदगी में डाली जाएगी। इसी प्रकार मंगलवार को दूसरे चरण के तहत वार्ड क्रमांक 8 से 16 तक 279 हितग्राहियों को राशि दी जाएगी।
दस्तावेज जमा कराए
इसी प्रकार तीसरे और अंतिम चरण में बुधवार को वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक 294 प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित पात्र लोगों को राशि दी जाएगी। इस तरह 3 चरणों में नगर पालिका द्वारा 4 करोड़ 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जो शेष राशि नगर पालिका के पास उपलब्ध रहेगी उसे भी सत्यापन करने के बाद संबंधित हितग्राहियों को दी जाएगी। दरअसल कई हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक निर्माण के बाद तीसरी किश्त के लिए जिओ ट्रैकिंग नहीं कराई है। नियमानुसार यह राशि उन लोगों को ही दिए जाने का प्रावधान है जिन लोगों ने जिओ ट्रैकिंग करा ली है, अपने दस्तावेज जमा करा दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved