• img-fluid

    जागृति हनुमान मंदिर की दानपेटी से राशि चोरी

  • November 22, 2021

    • माढ़ोताल आईटीआई चुंगी नाका के समीप वारदात, लोगों में आक्रोश

    जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत आईटीआई चुंगीनाका के समीप स्थित जागृति हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर दानपेटी उखाड़ी और उसे पीछे ले जाकर उसमें रखी करीब 40 से 50 हजार रुपये की नगदी चुरा ली। इसके बाद आरोपियों ने दानपेटी को मंदिर के पीछे फेंककर मौके से भाग निकले। सुबह जब श्रृद्धालू मौके पर पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी लगी, जिसके बाद लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।



    रमाकांत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 10.30 बजे मंदिर के पुजारी विजय मिश्रा ने पूजन-अर्चन करने के बाद मंदिर बंद कर अपने घर चले गये थे। आज सोमवार सुबह पूजन-अर्चन के लिये जब मंदिर खोला गया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो दानपेटी गायब थी। जिसके बाद आसपास तलाश की गई तो मंदिर के पीछे खाली दानपेटी पड़ी मिली।

    40 से 50 हजार थे दानपेटी में
    रमाकांत चौधरी ने बताया कि मंदिर की दानपेटी हनुमान जयंती के अवसर पर ही खोली जाती है। उसमें करीब 40 से 50 हजार रुपये की राशि रही होगी, जिसे अज्ञात चोर तोड़कर चुरा ले गये है। मंदिर में चोरी की वारदात की खबर के आसपास के लोगों को जमावड़ा लग गया, जिन्होने वारदात को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

    सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रहीं पुलिस
    सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालना शुरु कर दिये है। जिसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि आरोपी दानपेटी को मंदिर के पीछे ले गये और फिर औजारों से उसे तोड़कर उसकी नगदी व पैसे थैले में भरकर खाली दानपेटी छोड़कर भाग निकले। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

    Share:

    पूर्व सरपंच के हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

    Mon Nov 22 , 2021
    जबलपुर। सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत खलरी के पूर्व सरपंच राजेश और उसक ा छोटा भाई जयकुमार घर के सामने बैठे थे। तभी गाँव क े ही बर्मन समाज के रहने वाले श्रीराम, शंकर, अभिषेक, रज्जू और नम्मू आया और दुकान कि बात को लेकर विबाद करने लगे। इसके बाद देखते ही देखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved