• img-fluid

    ओमिक्रॉन के बीच WHO ने बताया डेल्टाक्रॉन फेक या रियल, जानिए स्वास्थ्य संगठन का बड़ा अपडेट

  • January 10, 2022

    नई दिल्‍ली। कोरोना की तेज रफ्तार और ओमिक्रॉन (omicron) के डर के बीच अब एक वैरिएंट ने साइंटिस्‍टों को चौंका दिया है। साइप्रस वैज्ञानिक (Cyprus Scientist) ने दावा किया है कि उनकी टीम ने डेल्टाक्रॉन (deltacron) नाम के एक नए कोविड-19 वैरिएंट की पहचान की है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में भारतीय मूल की कोविड विशेषज्ञ डॉ. कृतिका कुप्पल्ली (Dr. Krutika Kuppally) ने कहा कि डेल्टाक्रॉन वास्तविक नहीं है।

    कोविड तकनीकी टीम के कुप्पल्ली ने ट्विटर पर कहा, “डेल्टाक्रॉन रीयल नहीं है और संभवत: सीक्वेंसिंग आर्टिफैक्ट (डेल्टा नमूने में ओमिक्रॉन सीक्वेंस अंशों का प्रयोगशाला में कोंटामिनेशन) के कारण है।” इससे पहले, इंपीरियल कॉलेज लंदन के एक वायरोलॉजिस्ट टॉम पीकॉक ने कहा था कि कई बड़े मीडिया आउटलेट्स द्वारा रिपोर्ट किया गया साइप्रस डेल्टाक्रॉन सीक्वेंस काफी स्पष्ट रूप से कोंटामिनेट दिखाई देता है।

    वायरोलॉजिस्ट टॉम पीकॉक (Virologist Tom Peacock) का कहना है कि डेल्टाक्रॉन, वैरिएंट न होकर वास्तविक वैरिएंट का कोंटामिनेट रूप हो सकता है। जब नए वैरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाती है तो इस तरह के कंटेनिमेटेड वर्जन पैदा हो सकते हैं। इन्हें आमतौर पर वैरिएंट नहीं माना जाता है। इनकी सॉर्स सीओवी-2 वायरस की तरह आनुवांशिक कड़ी नहीं जुड़ती है।


    केंट विश्वविद्यालय (University of Kent) में मॉलिक्यूलर मेडिसिन के प्रोफेसर मार्टिन माइकलिस ने ‘द मिरर’ को बताया कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नमूने असली हैं या बाकी सीक्वेंसिंग त्रुटि या संदूषण (कोंटामिनेशन) के कारण है। उन्होंने कहा कि जहां तक मैं बता सकता हूं, साइप्रस के शोधकतार्ओं ने सार्स-सीओवी-2 कोरोनावायरस, जो कोविड का कारण बनता है, के नमूनों को सीक्वेंसिंग किया है और जीनोमिक सीक्वेंस प्राप्त किए हैं जो ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट की विशेषताओं को जोड़ते हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या यह वास्तविक है या सीक्‍वेंस मिस्‍टेक या कोंटामिनेशन का परिणाम है।

    इससे पहले, साइप्रस यूनिवर्सिटी (Cyprus University) में बायोलॉजिक साइंसेस के प्रोफेसर और बायो टेक्नोलॉजी के प्रमुख लियोनडिओस कोस्त्रिकिस (Leondios Kostrikis) ने दावा किया था नया कोरोनावायरस का वैरिएंट डेल्टाक्रॉन साइप्रस में पाया गया है। कोस्त्रिकिस ने दावा किया था कि उनकी टीम ने 25 लोगों में एक नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन का पता लगाया है। कोस्त्रिकिस के अनुसार, साइप्रस में लिए गए 25 नमूनों में से 11 को वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि 14 सामान्य आबादी से थे, हालांकि साइप्रस के स्वास्थ्य मंत्री मिखलिस हाडजीपांडेलस (Mikhalis Hadjipandelas) के हवाले से कहा गया है कि नया वैरिएंट इस समय चिंता का विषय नहीं था। साइप्रस मेल ने बताया कि यह काफी संभव है कि नया स्ट्रेन कहीं और नहीं पाया गया है और मामलों के सीक्वेंस जीआईएसएआईडी (Sequence GISAID) को भेजे गए हैं जो एक ओपन एक्सेस डेटाबेस है, जो कोरोनावायरस में हो रहे बदलाव को ट्रैक करता है।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 3869 हुए, नए 948

    Mon Jan 10 , 2022
    इंदौर। 10 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 948 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9054 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8957 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 158365 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 45 है और ओमिक्रोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved