बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद क्षेत्र के भाजपा सांसद दुर्गादास उइके के प्रयासो से आमला बैतूल के मध्य चलने वाली एबी शटल अब इटारसी तक चलेगी। एबी शटल को इटारसी तक चलाने की रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दे दी गई है और आदेश भी जारी कर दिए गए।
गौरतलब है कि जिले के रेल यात्री इस टे्रन को इटारसी तक चलाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इस हेतु सांसद दुर्गादास उइके लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने रेल मंत्रालय, रेल्वे बोर्ड स्तर पर भी इसके लिए प्रयास किए। बताया गया है कि कोविड 19 की वर्तमान परिस्थितियों के मददेनजर स्थिति सामान्य होने पर गाड़ी क्रमांक 51239/51240 जब चलना शुरू होगी तो इस ट्रेन को इटारसी तक चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बहुत सी पैसेंजर टेऊेनो को बंद करने अथवा एक्सप्रेस बनाने की चर्चाओ के बीच एबी शटल का इटारसी तक विस्तार मिलना जिले के यात्रियो के लिए एक बडी सौगात है। श्री उइके ने एबी शटल को इटारसी तक विस्तार किए जाने पर रेल मंत्री पीयुष गोयल का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि रेलमंत्री ने इस अति पिछडे आदिवासी बाहुल्य जिले की गरीब जनता की आर्थिक स्थिती को समझा और ये सौगात दी है। श्री उइके ने अपेक्षा व्यक्त की है कि जब भी इस पैसेजर ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो इस नए एवं सुविधा जनक ईएमयु रैंक से चलाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved