जबलपुर। अग्निबाण द्वारा पिछले अंक में इस बात का खुलासा किया गया था कि कैसे भू-माफिया अमजद राईन ने केबीसी बिल्डिर के साथ धोखाधड़ी करते हुए करोड़ों रूपये ऐठ लिए थे। और आमजन के साथ जमीन की हेराफेरी की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की मांग की थी। धीरे-धीरे भू-माफिया अमजद राईन की काली करतूतों से पर्दा हटने लगा है। भू-माफिया अमजद पुराना 420 का अरोपी भी रह चुका है। जिसके विरुद्ध मामला भी पंजीबद्ध हुआ है। भू-माफिया अमजद ने मौलाना इम्त्याजुल कादरी और मुन्ना तैय्यूम के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए अमखेरा स्थित एक भूमि को बेंच दिया था। जिसके बाद पीडि़त ने भू-माफिया अमजद राईन के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि भू-माफिया अमजद द्वारा अमखेरा मालगुजार परिसर के पीछे स्थित भगवानदास यादव की खसरा नंबर 264 की जमीन में 5 एकड़ भूमि का पॉवर लेकर उनकी 8 एकड़ 88 डिसमिल जमीन बेंच दी थी। जिसके बाद भगवान दास यादव ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved