मुंबई (Mumbai)। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी (Anant Ambani and Radhika Merchant wedding) के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने सितारों से सजी महफिल (Couple’s star-studded gathering) में धूमधाम से शादी रचाई. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत-राधिका के लिए शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई नामी हस्तियों ने शिरकत की. अब सेरेमनी से अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पत्नी लता के साथ रजनीकांत शामिल हुए. वहीं, अमिताभ बच्चन पोती नव्या नवेली नंदा और दामाद निखिल नंदा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. दोनों सितारों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ के पैर छूने के लिए रजनीकांत झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अमिताभ ने उन्हें धीरे से रोका और गले लगा लिया. फिर दोनों ने हाथ मिलाया और गर्मजोशी के साथ बातचीत की.
View this post on Instagram
वेडिंग रिसेप्शन में लगेगा सितारों का मेला
अंबानी परिवार का शुभ आशीर्वाद समारोह एक बड़ा इवेंट था, जिसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, हॉलीवुड और राजनीति की दुनिया की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की. शुभ आशीर्वाद समारोह का ड्रेस कोड फॉर्मल इंडियन आउटफिट था. अब 14 जुलाई को मंगल उत्सव ‘वेडिंग रिसेप्शन’ होस्ट किया जाएगा..
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved