• img-fluid

    KBC में अमिताभ ने किया खुलासा, शादी के बाद जया को इस नाम से..

  • August 20, 2024

    मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है। इस शो में दर्शकों को ना सिर्फ ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी अपनी पर्सनल लाइफ के कई किस्से भी सभी को सुनाते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने कंटेस्टेंट (Big B contestant) के सामने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि कैसे उनके और जया बच्चन के बीच रोमांस शुरू हुआ, किसने पहले प्रपोज किया और शादी से पहले वह जया को क्या बुलाते थे।



    जया जी क्यों बोलते हैं बिग बी
    कंटेस्टेंट काजोल ने पूछा कि आप शादी से पहले जया जी को क्या बुलाते थे और शादी के बाद क्या कहकर बुलाते हैं। इस पर बिग बी बोलते हैं जो उनका नाम था वही बुलाते थे। फिर कंटेस्टेंट ने पूछा कि आप शादी से पहले से जया जी बोलते हैं तो बिग बी बोले कि बाद में उन्होंने जी लगाना शुरू किया क्योंकि वह पत्नी की रिस्पेक्ट करते हैं।

    किसने किया पहले प्रपोज
    इसके बाद बिग बी से पूछा गया कि किसने पहले प्रपोज किया तो एक्टर ने कहा, हम ऐसी ही मिलते-जुलते थे। हमारा एक झुंड था सब मिलते थे, धूमते थे। एक हमारी फिल्म थी जो हम दोनों ने साथ में की। उसका नाम था जंजीर।

    कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
    बिग बी ने यह भी बताया कि वह और उनकी टोली अक्सर ऐसा कहती थी कि अगर जंजीर हिट हो गई तो वो कुछ स्पेशल करेंगे। फिल्म हिट हुई तो सभी ने लंदन जाने का प्लान बनाया, इसकी सक्सेस पार्टी के लिए। इसके बाद जब इस बारे में घर में बताया तो बिग बी के पिता ने शर्त रखी कि जया, बिग बी के साथ तब जाएंगी, पहले दोनों को शादी करनी होगी।

    Share:

    पाकिस्तान के स्टेडियम में बाथरूम तक नहीं! PCB चीफ़ ने खोल दी पोल

    Tue Aug 20 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) (Pakistan Cricket Board (PCB) इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की तैयारी में जुटा है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पाकिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम (Cricket stadium in Pakistan) को अपग्रेड किया जा रहा है। पीसीबी ने कराची नेशनल स्टेडियम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved