• img-fluid

    अपने पहले बंगले को बचाने अमिताभ पहुँचे हाईकोर्ट ,जानिए क्या है मामला

  • February 23, 2022

    नई दिल्ली। अपने जुहू स्थित बंगले प्रतीक्षा की दीवार बचाने बांबे हाईकोर्ट पहुंचे अभिनेता अमिताभ और जया बच्चन (Amitabh and Jaya Bachchan) को अदालत ने राहत दी है। बांबे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को अभिनेता का पक्ष सुनने के निर्देश देते हुए किसी तरह की एकतरफा कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अमिताभ बच्चन परिवार की तरफ से खरीदा गया पहला बंगला (first bungalow) यानी प्रतीक्षा को तोड़ने की आशंका है और इसी के खिलाफ ही अमिताभ ने कोर्ट का रुख किया है।

    न्यायमूर्ति आरडी धनुका (Justice RD Dhanuka) और एसएम सोनक (SM Sonak) की खंडपीठ ने कहा कि वह 17 फरवरी 2022 को अमिताभ बच्चन की ओर से रखे गए उनके पक्ष पर छह हफ्तों में बीएमसी विचार करे। जरूरत हो तो कमिश्नर (commissioner) निजी सुनवाई कर सकते हैं। विचार के बाद भी अदालत ने अगले तीन सप्ताह तक बीएमसी को कोई कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने यदि बच्चन दंपत्ति को मामले में अपने पक्ष में बीएमसी के सामने कुछ और कहना है तो इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया है। अदालत ने बीएमसी की सुनवाई पूरी हुए बिना कोई कार्रवाई न करने के निर्देश देते हुए याचिका खत्म कर दी।


    संत ज्ञानेश्वर (Sant Dnyaneshwar) मार्ग को चौड़ा करने के लिए बंगले की दीवार तोड़ी जा रही है। यह मार्ग ‘प्रतीक्षा’ बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर (Askon Temple) की ओर जाता है। जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला बताया जाता है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के तीन और बंगला हैं। जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई फिलहाल सिर्फ 45 फुट है। बीएमसी इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट करना चाहती है, ताकि यहां आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। इसी के खिलाफ अमिताभ बच्चन ने कोर्ट का रुख किया।

    अमिताभ बच्चन जल्दी ही अजय देवगन (Ajay Devgn) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रन-वे 34’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। जबकि अमिताभ बच्चन के किरदार का खुलासा किया है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म (action thriller movie Doha) दोहा से कोच्चि जा रहे विमान में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। ये फिल्म इस साल 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) के साथ अहम किरदार में नजर आएंगे।

    Share:

    मरने से ठीक 15 मिनट पहले आख़िर क्या सोचता है इंसानी दिमाग़, कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

    Wed Feb 23 , 2022
    नई दिल्ली। हर इंसान अपनी मृत्यु के बारे में कभी ना कभी जरूर सोचता है की आखिर मृत्यु (After all, death) से पहले और बाद में क्या होता होगा। यह पहली बार रिकॉर्ड (record) हुआ है कि जब किसी की मौत पास आती है तो उस दौरान आदमी के दिमाग में क्या कुछ चल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved