मुंबई। अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) के अफेयर ने एक जमाने में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बात उस समय की है जब एक्टर पहले से ही जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ शादीशुदा थे। लेकिन फिल्मों के सेट पर एक दूसरे से बार-बार मिलने से इनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा गहरा हो गया। दोनों ने अपने अफेयर पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी। लेकिन हाल में एक इंटरव्यू में लेखक हनीफ जावेरी ने इनके रिश्ते पर बात करते हुए बताया है कि कैसे जया बच्चन के एक लंच प्लान ने रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
हनीफ जावेरी ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन को वापस पाने के लिए एक्ट्रेस ने रेखा के लिए अपने घर पर एक शानदार लंच का आयोजन किया। उन्होंने कहा, ” जया बच्चन ने रेखा को खूब अच्छा खाना खिलाया, दोनों ने बहुत सी बातें की और जब जाने का समय आया तो जया ने रेखा को देखा और कहा ‘अमिताभ मेरे हैं। वो मेरे थे और वो मेरे ही रहेंगे।” जया की वजह से रेखा ने भी अपने कदम पीछे कर लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved