img-fluid

“दंगल” में आमिर खान की जरा सी गलती को अमिताभ ने पकड़ा था

  • March 23, 2025

    मुंबई। साल 2016 में आई फिल्म दंगल को आमिर खान (Aamir khan) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। अब हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक दंगल को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि दंगल में उनसे एक गलती हो गई थी जो केवल अमिताभ बच्चन ने नोटिस की।

    आमिर ने किस फिल्म को बताया करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस?
    आमिर खान ने बताया कि एक सीन में वो अपने किरदार से बाहर आ गए थे। ये बात अमिताभ बच्चन ने पहली बार ही फिल्म देखने पर नोटिस कर ली थी। रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में मंसूर खान से खास बातचीत में आमिर खान से एक फैन ने पूछा कि उनके मुताबिक उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कौन सी है?



    जब अमिताभ ने बताई आमिर की गलती
    आमिर खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी फिल्म दंगल का नाम लिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है दंगल। फिल्म में केवल एक शॉट है जहां मैंने गलती की है। मिस्टर बच्चन, वो बहुत शार्प हैं, उन्होंने उस शॉट को पकड़ लिया था।”

    आमिर ने बताया कौन सी गलती?
    आमिर खान ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि एक शॉट में वो किरदार से बाहर आ गए थे। आमिर ने बताया कि अमिताभ ने उनसे कहा, “एक शॉट में आप किरदार से बाहर आ गए।” आमिर ने जब पूछा कौन सा शॉट तो उन्होंने बताया कि कुश्ति वाले एक शॉट में वो जब खड़े होते हैं तो येस कहते हैं। आमिर ने कहा कि उनका किरदार येस नहीं कह सकता। उसे वाह या शाबाश जैसा कुछ कहा होता। येस बहुत इंग्लिश महसूस होता है, मुंबई जैसे। वो शॉट एडिट में रह गया था, और मुझे बाद में एहसास हुआ था।

    Share:

    रामायण की रिलीज से पहले रणबीर कपूर का यश से होगा सीधा क्लैश

    Sun Mar 23 , 2025
    मुंबई। साउथ एक्टर यश अगले साल अपनी एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स के कमबैक करने जा रहे हैं। साल 2022 में केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) रिलीज होने के बाद ये यश की पहली फिल्म होगी। यश (Yash) की कमबैक का क्लैश रणबीर कपूर की लव एंड वॉर के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved