भोपाल। राज्यसभा सांसद और महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भोपाल की जमीन के मामले में फंस गई है। उन पर जमीन का सौदा कर पैसे लेने के बाद पलटने का आरोप लगा है। इस मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने उन्हें पेश होकर अपना पक्ष रखने नोटिस भेजा है।
जया बच्चन की भोपाल के ग्राम सेवनिया गौड़ में पांच एकड़ जमीन है। जानकारी के अनुसार जया बच्चन का पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के बेटे अनुज डागा के साथ प्रति एकड़ करीब 1 करोड़ रुपये में जमीन बेचने का सौदा तय हुआ था। अनुज डागा ने जया बच्चन के खाते में 1 करोड़ रुपये जमा भी करा दिए थे। अनुज के वकील का कहना है कि छह दिन तक रुपये अपने बैंक खाते में रखने के बाद जया ने गुपचुप तरीके से पैसे लौटा दिए।
अनुज के वकील का कहना है कि जया की तरफ से राजेश यादव ने अधिक पैसों की मांग की है। उनका कहना है कि अब जया अपनी जमीन दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ में बेचना चाहती हैं। इस मामले में अनुज जया के खिलाफ कोर्ट चले गए। जया बच्चन को नोटिस जारी कर कोर्ट ने उन्हें 30 अप्रैल को अपना पक्ष रखने को कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved