डेस्क. जबसे पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमला हुआ है, तबसे लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म स्टार्स (Movie Stars) से लेकर राजनीतिक हस्तियों (Political figures) और अन्य सेलेब्स (Celebs) ने इस हमले पर दुख जताया और कड़ी निंदा की। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान तक ने रिएक्ट किया। पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी देख लोग उन पर भड़के हुए हैं। 22 अप्रैल को बैसारन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, और उसी रात बिग बी ने एक अजीब ट्वीट किया, जिससे लोग भड़क गए और खूब खरी-खोटी सुनाई। अब फिर उन्होंने एक और पोस्ट किया है, जिससे लोग हैरान और परेशान हो गए हैं।
T 5357 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2025
T 5356 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 22, 2025
अमिताभ बच्चन ने फिर किया अजीब ट्वीट, लोग हुए परेशान
अमिताभ बच्चन के इस तरह के पोस्ट को देख लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं? अगर उन्हें पहलगाम आतंकी हमले पर कुछ बोलना नहीं है, तो नंबर डालकर पोस्ट क्यों कर रहे हैं। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस मामले से अमिताभ इस कदर दुखी हैं कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। वह निशब्द हैं। लेकिन जिस तरह से वह आधी रात को जागकर इस तरह के पोस्ट कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है, और वो बेचैन हैं।
‘बाकी ट्वीट भी लिख देते, क्यों ओवरएक्टिंग कर रहे हैं?’
अमिताभ बच्चन के ऐसे पोस्ट देख एक यूजर ने X पर लिखा है, ‘जब T 5357 लिख ही दिया है, तो बाकी ट्वीट भी लिख देते। क्यूं अपने करियर के आखिर में ओवरएक्टिंग कर रहे हो?’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved