बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जो हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। दरअसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 12 के सेट से अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपना एक कान पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए अमिताभ ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा-‘बिन पूछे एक कनखजूरा घुस गया भैया कान में, बहुत कोशिश की लोग ने पर उ पहुंचा दूसरे कान में। बाहर निकलकर जोर से बोला, सुनो हमारी गाथा, इन साहिब के खोपरी में कुछ दिखी नहीं व्यवस्था। ऐं? क्या व्यवस्था मिली न तुमको, हमे भी तो बताओ, घांस-फूंस से भरा है कमरा, खुदय देख के आओ।’
सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 की शूटिंग में व्यस्त है। इस दौरान अमिताभ काफी सावधानी बरत रहे हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।
इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में होगी। अमिताभ बच्चन निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन निर्देशक रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।