img-fluid

Amitabh Bachchan, Sushant Singh के साथ कभी किया काम, आज बेच रही हैं Momos

March 26, 2021

मुंबई। कोरोना महामारी ने सभी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई लोगों ने अपनी जान गवाईं, कई लोगों ने अपने नजदीकियों को खोया और कुछ ने अपने काम भी खोए। ऐसी ही एक कहानी है सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) की। Suchismita फीमेल कैमरापर्सन हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है। इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं।

बीते साल सुचिस्मिता राउत्रे का जीवन पूरी तरह बदल गया। आज वे बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं। अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में Suchismita ने बताया हैं। उनका कहना है कि कोरोना की वजह से उनके पास खाने और घर जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में सलमान खान और अमिताभ बच्चन मदद को आगे आए। उनकी मदद की वजह से ही वो ओडिशा पहुंचीं।

सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) के जीवन में कई बड़े बदलाव आ गए हैं और अब वे रोजी-रोटी के लिए ओडिशा की गलियों में मोमोज बेच रही हैं। सुचिस्मिता राउत्रे अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सुशांत सिंह राजपूत जैसे सुपरस्टार संग काम कर चुकी हैं।

ओडिशा टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार कई बड़ी फिल्मों और बैनर के लिए उन्होंने काम किया है, लेकिन आज वे हर दिन मोमोज बेच कर 300-400 रुपये ही कमा पाती हैं। सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उनकी जिंदगी पटरी पर थी। उनको मनचाहा काम और नए अवसर भी मिल रहे थे, लेकिन फिर कोरोना आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।

सुचिस्मिता राउत्रे 2015 में मुंबई आई थीं। इससे पहले उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद ओडिशा की साइन इंडस्ट्री में काम किया था। 6 साल तक बॉलीवुड में उन्होंने असिस्टेंट कैमरा पर्सन के तौर पर काम किया। अब Suchismita कटक में ही अपनी मां संग रहती हैं। वे अपने घर में अकेली कमाने वाली हैं और पिता का भी निधन हो चुका है। ऐसे में उनके पास मोमोस बेचने के अलावा कोई चारा नहीं है।

Share:

देशभर में खुले रहे Markets, सामान्‍य दिनों की तरह हुआ business: कैट

Fri Mar 26 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत बंद (India Closed) का कारोबार (business) पर शुक्रवार को कोई असर नहीं पड़ा है। बाजार में सामान्‍य गतिविधियां हुईं। ये दावा कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) का है। हालांकि, देश के कई राज्‍यों में कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन जरूरत का सामान मिल रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved