मुंबई (Mumbai)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई में समुद्र के अंदर देश की पहली टनल की यात्रा की. यात्रा के दौरान बिग बी काफी आश्चर्यचकित नजर आए. अमिताभ ने एक्स पर अपने फैंस के लिए इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में उनकी कार को टनल से गुजरते हुए देखा जा सकता है. वह कार की पिछली सीट पर बैठकर टनेल का नजारा ले रहे हैं.
T 4968 – Went first time in the TUNNEL – Enter before Haji Ali and out Half way to Marine Drive .. a Marvel !! pic.twitter.com/5eEGSYwGTz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 2, 2024
टनल को देखकर आश्चर्यचकित हुए सिने आइकन ने वीडियो को कैप्शन दिया: “पहली बार टनल में गया, हाजी अली से पहले प्रवेश करें और मरीन ड्राइव के आधे रास्ते से बाहर .. चमत्कार. अभिनेता इस टनेल से होकर कहां जा रहे थे, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया. बिग बी जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखाई देंगे, जिसमें कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved