img-fluid

इस फिल्म से रातों-रात अमिताभ बच्चन को कर लिया गया रिप्लेस, जानिए वजह

  • April 01, 2025

    मुंबई। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक फिल्म से रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था।

    अमिताभ बच्चन और रेखा
    बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को एक फिल्म से रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था।



    अमिताभ बच्चन
    इससे भी हैरान की बात ये थी कि बिग बी ने उस फिल्म की करीब आधी शूटिंग कर ली थी। इस मूवी में एक्ट्रेस का नाम जानकर तो आपको आपको और भी तगड़ा झटका लगने वाला है।

    रेखा थीं फिल्म में
    आइए जानते हैं कौन हैं थी वो हसीना, जिसकी फिल्म से अमिताभ को बाहर कर दिया गया था?

    दुनिया का मेला हुई ऑफर
    साल 1973 में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म जंजीर ने रातों-रात हिट बना दिया था। इसके बाद साल 1974 की फिल्म दुनिया का मेला उन्हें ऑफर हुई थी।

    एक महीने तक की शूटिंग
    बिग बी ने करीब एक महीने तक इस फिल्म की शूटिंग की थी। ये रेखा के साथ उनकी पहली फिल्म होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया।

    रेखा के साथ संजय खान को किया गया कास्ट
    अमिताभ के बाहर करने के बाद दुनिया का मेला में रेखा के साथ संजय खान को कास्ट किया गया। इसके बाद रेखा के साथ उनकी पहली फिल्म साल 1976 में आई जिसका नाम था दो अंजाने।


    इस कारण किया गया रिप्लेस

    फिल्म के डायरेक्टर कुंदन कुमार ने दुनिया का मेला से बिग बी को इसलिए हटा दिया क्योंकि कई बड़े वितरकों को लगा कि उनके साथ मुख्य भूमिका में फिल्म काम नहीं करेगी। संजय उस समय एक बड़े स्टार थे और डिस्ट्रीब्यूटर्स को लगा कि फिल्म उनके अच्छा परफॉर्म करेगी।

    रिलीज के बाद फ्लॉप हो गई थी फिल्म
    रिलीज के बाद ये फिल्म फ्लॉप हो गई। डीएनए के अनुसार, बिग बी ने एक इंटरव्यू में कहा था,”मैं फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहा था। मैं आभारी हूं कि उन्होंने फिल्म के लिए मेरे बारे में सोचा। मेरी जगह संजय खान ने ली, जो उस समय एक बड़े.

    Share:

    हमास नेता जुहरी ने नेतन्याहू और ट्रंप के खिलाफ उगला जहर, समर्थकों से की हथियार उठाने की अपील

    Tue Apr 1 , 2025
    गाजा। इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच जंग से गाजा (Gaza) में अचानक तनाव गहरा (Suddenly Tension Deepened) गया है। ईद के दिन इजरायल (Israel) ने गाजावासियों पर जमकर कहर बरपाया। इस बीच हमास ने भी अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) की विवादास्पद योजना, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved