img-fluid

फिल्म झुंड के लिए अमिताभ बच्चन ने उठाया ये कदम, निर्माता बोले- उन्होंने कर दिया हैरान

March 02, 2022

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करोड़ों फैंस हैं। उनके अभिनय के सभी कायल हैं। बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की उम्र 80 साल की हो चुकी है। फिर भी वो 12-12 घंटों तक काम करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन इनदिनों फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग (Shooting of film ‘Jhund’) में व्यस्त हैं। अब झुंड के प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Producer Sandeep Singh) ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए सदी के महानायक ने अपने फीस में कटौती की है।

झुंड फिल्म में अमिताभ बच्चन एक फुटबॉल कोच (Football coach) के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को नागराज पोपराव ने निर्देशित किया है। नागराज (King Cobra) इससे पहले मराठी फिल्म ‘सैराट’ को निर्देशित कर चुके हैं।


झुंड का ट्रेलर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म में अमिताभ का रोल अन्य फिल्मों से अलग है। वो फिल्म में वंचित बच्चों को फुटबॉलर बनाने की कोशिश करते नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर ही दर्शक इमोशनल हो रहे हैं। निर्माता संदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में विजय बरसे की रोल के लिए वो सिर्फ अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे क्योंकि वो ही ये रोल अच्छे से निभा सकते थे। वहीं अमिताभ खुद फुटबॉल के बड़े फैन हैं। ऐसे में उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई। यही वजह है कि उन्होंने फीस में कटौती करने का फैसला लिया। जिससे उनकी फीस का पैसा फिल्म निर्माण पर लगाया जा सका। संदीप ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझपर खर्च करने से अच्छा है, इस फिल्म पर पैसा लगाएं। उसके बाद उनके स्टाफ ने भी फीस में कटौती कर दी।

वहीं झुंड के प्रोड्यूसर का क्हना है कि वो अमिताभ बच्चन के इस फैसले से हैरान हो गए थे। वहीं संदीप ने खुलासा किया कि फिल्म निर्माण में कई बाधाएं थीं। 2018 में निर्देशक ने फिल्म के लिए पुणे में एक सेट बनाया था लेकिन पैसे की कमी के कारण इसे हटाना पड़ा। उसके बाद यह फिल्म एक साल तक अटकी रही थी।

Share:

Samsung ने बंद की अपनी गैलेक्सी नोट सीरीज

Wed Mar 2 , 2022
मुंबई। लंबे समय से चल रहीं खबरों के बीच आखिरकार दिग्‍गज इलेक्‍ट्रानिक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी लोकप्रिय सीरीज सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज (Samsung Galaxy Note Series) को बंद कर ही दिया है, हालांकि अभी तक Samsung की ओर से इसी अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया था, लेकिन इस सीरीज का आखिर स्मार्टफोन सैमसंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved