img-fluid

अमिताभ बच्चन ने कहा मैं अब थक चुका हूं और रिटायर हो चुका हूं

January 14, 2021

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी एपिसोड शूट किया है! बिग बी ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए फैन्स को दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, मैं अब थक चुका हूं और रिटायर हो चुका हूं। मैं माफी चाहता हूं आप सभी से. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग का ये आखिरी दिन बहुत लंबा रहा है। शायद कल बेहतर हो पाउंगा. लेकिन याद रखिएगा. काम तो काम होता है और इसे पूरी शिद्दत से किया जाना चाहिए।

अमिताभ Amitabh Bachchan की बातों से साफ है कि वह अब शायद ही कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन में नजर आएं। तो उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए शो के आखिरी एपिसोड का अंत कैसा रहा. उन्होंने लिखा, “शो के आखिरी एपिसोड में फेयरवेल के तौर पर बहुत सारा प्यार मिला… सभी चीजें आपस में जुड़ी हुई हैं… इच्छा बस ये है कि ये सब कभी रुके नहीं और हमेशा चलता रहे. उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्द ही दोबारा हो सके।

“अमिताभ ने लिखा, “शो का क्रू और पूरी टीम बहुत केयरिंग थी.. ये बहुत कुछ ऐसी चीज है जो सेट से आपको खींच लाती है.. सभी एक साथ इकट्ठे हुए उसे यादगार बनाने के लिए जिसमें हर किसी ने अपनी पूरी कोशिश की थी महीनों तक.” बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 से ठीक होने के बाद शूट किया था. कोविड के वक्त माना जा रहा था कि शायद इस बार का सीजन अमिताभ शूट नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की।

बॉलीवुड के महानायक जल्द ही 80 के हो जाएंगे लेकिन उनके पास अभी भी काम की कोई कमी नहीं है. अमिताभ जहां एक फिल्म में नजर आने वाले होते हैं तो वहीं उनके कई प्रोजेक्ट्स का दर्शक इंतजार कर रहे होते हैं. बता दें कि आने वाले वक्त में चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और मेडे जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

Share:

अमेरिका में चीन के कपास, टमाटर उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध

Thu Jan 14 , 2021
वाशिंगटन । अमेरिका (America) ने चीन के झिंजियांग प्रांत से सभी तरह के कपास (China cotton) और टमाटर उत्पादों (tomato products) के आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के मुताबिक चीन के झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में उत्पादित कपास और टमाटर उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved