नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपनी शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary) सेलिब्रेट कर रहे हैं. 3 जून 1973 को दोनों फिल्मी सितारे शादी के बंधन में बंध गए थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी एनिवर्सरी के मौके पर पुरानी यादों को ताजा किया है. उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर किया है जिसमें महानायक शादी के रीति-रिवाजों को पूरा करते नजर आ रहे हैं. शादी के मंडप में बैठे दोनों ही सितारे बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. जया बच्चन जहां लाल जोड़े में सजी बैठी हैं वहीं सफेद शेरवानी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी कमाल लग रहे हैं. बिग बी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में सभी का शुक्रिया अदा किया है.
एक्टर ने लिखा, ‘3 जून 1973 हमारी शादी की सालगिरह पर आप सभी की शुभकामनाओं का शुक्रिया.’ कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स ने इन फोटोज को लाइक और शेयर किया है. तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भूमि पेडनेकर, अहाना कुमरा, मनीष पॉल, राहुल देव और ऐसे कई सितारों ने कॉमेंट बॉक्स में अपने रिएक्शन दिए हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की शादी की लव स्टोरी पूरी इंडस्ट्री में मशहूर है. दरअसल अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अमिताभ अपने कुछ दोस्तों और जया बच्चन को लेकर विदेश घूमने जाना चाहते थे. लेकिन जब इस बात की इजाजत उन्होंने अपने पिता से मांगी तो हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ से कहा कि यदि वह जया को अपने साथ घुमाने ले जाना चाहते हैं तो उन्हें उससे शादी करनी होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved