डेस्क। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हर किसी को पीछे छोड़कर इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लता जी के जाने से हर कोई दुखी है। लता मंगेशकर को सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड जगत के सितारों से लेकर राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान तमाम लोगों ने उनके शानदार काम की बात की। लता जी के निधन के बाद उनके पुराने वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के साथ अपना एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन लता मंगेशकर की खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये वीडियो एक बॉलीवुड इवेंट का है, जिसमें तमाम सितारे दिखाई दे रहे हैं और अमिताभ बच्चन स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इस मौके पर वह लता जी को स्टेज पर बुलाने के लिए उनका परिचय देते हैं।
वीडियो में अमिताभ बच्चन लता मंगेशकर का परिचय देते हुए कहते दिख रहे है, ‘मैं कैसे उस शख्सियत का परिचय दूं, जिसका नाम खुद में ही एक परिचय है। मैं कैसे परिचय करूं उस व्यक्ति का, जिसकी आवाज देश की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की आवाज है। मैं कैसे परिचय दूं उनका, जो सूर-ताल-संगीत सब उन्हीं के नाम से शुरू होता है और उन्हीं के नाम पर खत्म हो जाता है। इस अमूल्य रत्न का मूल्य कैसे किया जाए।’
इस वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन कहते हैं कि हमारे पड़ोसी मुल्क जब भी हमसे मिला करते हैं तो कहा करते हैं कि हमारे पास वह बस कुछ है जो आपके पास है। बस दो चीजों को छोड़कर पहला ताजमहल और दूसरी लता मंगेशकर। इसके बाद अमिताभ बच्चन लता मंगेशकर को स्टेज पर बुलाते हैं। इस वीडियो में आगे लता मंगेशकर भी अमिताभ बच्चन की और उनके काम की तारीफ करती हैं। साथ ही स्वर कोकिला अमिताभ बच्चन को स्टेज पर अपने साथ गाना गाने के लिए आमंत्रित भी करती हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘वह हमें छोड़ गईं। लाखों शताब्दियों की वह आवाज हमें छोड़ गईं। अब वह स्वर्ग में गाती होंगी।’ अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने कमेंट करते हुए एक हार्ट इमोजी शेयर किया है। अभिनेता द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को 8 लाख 71 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा आगे भी जारी है।
बता दें कि लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह लगभग एक महीने से इस अस्पताल में भर्ती थीं। वह कोरोना और निमोनिया की चपेट में आ गई थीं। यहां पर डॉकटरों की टीम उनका लगातार इलाज कर रही थी लेकिन रविवार को वह जिंदगी की जंग हार गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved