• img-fluid

    Don 3 में साथ दिखेगी अमिताभ बच्चन-शाहरुख की जोड़ी? Big B ने दिया बड़ा हिंट

  • June 19, 2022


    नई दिल्ली: बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई बार ये बार साबित कर चुके हैं कि वो सोशल मीडिया प्रो हैं. इंस्टाग्राम हो या ट्विटर बिग बी हर प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं. फैंस से कनेक्शन बनाये रखने के लिये बच्चन साहब रोज ही कुछ ना कुछ शेयर किया करते हैं. इस दफा उन्होंने फैंस से एक ऐसा सीक्रेट शेयर किया है, जिसे जानने के बाद हर कोई खुशी से उछलने वाला है.

    इंटरनेट पर काफी वक्त से डॉन 3 बनने की चर्चा चल रही है. वहीं अब बिग बी ने भी डॉन 3 बनने का हिंट दिया है. असल में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है. थ्रोबैक में वो किंग खान को ‘डॉन’ फिल्म के ओरिजिनल पोस्टर पर ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं.


    अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई ये फोटो भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के दौरान की है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और शाहरुख खान ने एक मैगजीन के लिये साथ में फोटोशूट कराया था. बस खुशी के इस पल में किंग खान ने बिग बी से ‘डॉन’ के पोस्टर पर ऑटोग्राफ देने की गुजारिश की. अमिताभ बच्चन ने भी शाहरुख का मान रखा और झट से पोस्टर पर ऑटोग्राफ दे डाला.

    वहीं अब अमिताभ बच्चन का पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर ‘डॉन 3’ ट्रेंड होने लगा है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अब तो पक्का ही ‘डॉन 3’ बन कर रहेगी. अगर ऐसा होता भी है, तो क्या इस बार बिग बी और किंग खान साथ में पर्दे पर दिखाई देंगे. या फिर सिर्फ शाहरुख खान ही फिल्म के लीड हीरो होंगे. इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिये हमें थोड़ा इंतजार करना होगा. हां… हां… पता है कि फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो, पर इंतजार करने के अलावा कोई ऑप्शन भी तो नहीं है.

    Share:

    चीन ने घोषित की हांगकांग के नए नेता जॉन ली की कैबिनेट, एरिक चैन बने मुख्य सचिव

    Sun Jun 19 , 2022
    लंदन: चीन ने रविवार को हांगकांग के नए प्रशासक बनने वाले नेता जॉन ली की कैबिनेट घोषित कर दी. ली को हांगकांग के प्रशासक के रूप में 1 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी. चीन शासित यह वित्तीय केंद्र, इसी दिन ब्रिटेन से अपनी आजादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाएगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ और हांगकांग सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved