img-fluid

साल के आखिरी दिन अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या संग रिकॉर्ड किया गाना

January 01, 2021

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने रिकॉर्डिंग सेशन से एक तस्वीर को ट्वीट किया, जिसमें वह अपने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या संग नजर आए। इनमें से साझा की गई एक तस्वीर में वह अपनी पोती आराध्या के साथ पोज देते नजर आए, तो वहीं दूसरी तस्वीर में आराध्या के माता-पिता यानि कि ऐश्वर्या और अभिषेक, अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बेटी की रिकॉर्डिंग को लेकर काफी खुश और रोमांचक दिखाई पड़ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पोस्ट देखकर ऐसा लगता है जैसे वह नए साल पर भी कोई ब्रेक लेना का प्लान नहीं कर रहे हैं। 78 साल की उम्र में भी वह म्यूजिक बना रहे हैं, वह भी पोती आराध्या बच्चन संग। नौ साल की आराध्या बच्चन, दादा अमिताभ बच्चन संग हाल ही में रिकॉर्डिंग स्टूडियो में देखी गईं। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फोटो साझा की है। इसमें हेडफोन लगाए आराध्या और अमिताभ माइक के आगे बैठे नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा अमिताभ ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आराध्या और अमिताभ की फोटो लेते नजर आ रहे हैं। बेटी को म्यूजिक बनाते देख खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

अमिताभ फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, “कल नई सुबह होगी, सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी, लेकिन किस लिए। यह एक अगला साल है अगला दिन है, कोई बड़ी बात नहीं है। अच्छा है कि परिवार के साथ म्यूजिक बनाएं। अमिताभ की आराध्या संग फोटो देख फैन्स उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर कयास लगा रहे हैं। अमिताभ बच्चन इसके बारे में जल्द ऐलान करेंगे, इसके लिए वह इंतजार कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब पोती और दादा स्टूडियो में माइक के आगे बैठे हों और म्यूजिक बना रहे हों।

Share:

सपना चौधरी ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Fri Jan 1 , 2021
डांसर सपना चौधरी लगातार ट्रोल्स पर निशाना साध रही हैं। मां बनने के बाद सपना चौधरी काफी सुर्खियों में रहीं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सपना चौधरी आजकल खुद की फोटोज और सॉन्ग्स शेयर कर रही हैं। एक के बाद एक गाना लॉन्च कर फैन्स को सरप्राइज दे रही हैं, लेकिन ट्रोल्स अपनी हरकतों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved