मुंबई। अमिताभ बच्चन पिछले 24 साल से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) होस्ट कर रहे हैं। साल 2000 में जब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शुरू हुआ था तब सुपरडुपर हिट साबित हुआ था। उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘केबीसी’ का एक एपिसोड होस्ट करने का 25 लाख रुपये लेते थे। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ते चला गया, अमिताभ बच्चन की फीस भी बढ़ते चली गई।
केबीसी 16 के लिए चार्ज कर रहे हैं इतने करोड़
जब नौवां सीजन टेलीकास्ट हुआ तब अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस 2.6 करोड़ रुपये कर ली। दसवें सीजन में अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये कमाए और शो को सफल बनाया। इसके बाद ग्यारहवें सीजन से लेकर तेरहवें सीजन तक उन्होंने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये लिए। वहीं अब अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करने का 5 करोड़ रुपये (प्रति एपिसोड) ले रहे हैं।
इतनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ
एक रिपोर्ट के अनुसार, जया बच्चन द्वारा दायर किए गए चुनावी हलफनामे में लिखा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल संपत्ति 1,63,56,190 रुपये थी। वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 273,74,96,590 रुपये थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved