जी हां, आपको बता दें कि कृति सेनन अमिताभ बच्चन की किरायेदार हैं और वो कृति से हर महीने 10 लाख रुपये किराये के रूप में वसूल रहे हैं। कृति साल 2021 से अमिताभ बच्चन के घर में किराये पर रह रही हैं। कृति का यह घर मुंबई के अंधेरी में है और यह एक डुप्लेक्स फ्लैट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस डुप्लेक्स फ्लैट का किराया दो साल के लिए 10 लाख रुपये प्रति महीना है। यह अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अल्टेंटिस बिल्डिंग में स्थित है। उनका अपार्टमेंट बहुमंजिला इमारत की 27वीं और 28वीं मंजिल पर है. यहां घर के साथ चार पार्किंग भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लीज रेंटल टर्म 16 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2023 तक 24 महीने के लिए है।आपको बता दें कृति फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘शेहजादा’ के प्रोमोशंस में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन है। इसके अलावा कृति सेनन आने वाले समय में आदिपुरुष और गणपत जैसी फिल्म में नज़र आएंगी।