• img-fluid

    Amitabh Bachchan शूटिंग के दौरान घायल, पसलियों में चोट

  • March 06, 2023

    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। यह जानकारी खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दी है। अमिताभ बच्चन ने बताया है, ‘हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट किया जा रहा था। उसी दौरान घायल हो गया।

    बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म Project K की शूटिंग कर रहे थे। अमिताभ बच्चन की पसलियों में चोट आई है और दाईं तरफ के रिब केज का मसल फट गया है। घटना के बाद फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है।

    अमिताभ बच्चन फिल्म के एक ऐक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं। उन्होंने हेल्थ अपडेट अपने ब्लॉग में शेयर किया है। बिग बी को ठीक होने में कई हफ्ते लग जाएंगे। हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन का CT स्कैन कराया और फिर फ्लाइट से उन्हें वापस घर लाया गया।

    अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “और इसे बताया जाना चाहिए… छिपाने का कोई मतलब नहीं। हैदराबाद में Project K की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन शूट करते हुए मैं जख्मी हो गया। पसलियों में चोट आई और दाईं तरफ की मांसपेशियां फट गईं। शूट कैंसिल कर दी गई है।” बिग बी ने बताया कि यह बहुत दर्दनाक था।


    अमिताभ बच्चन ने लिखा, “हैदराबाद में AIG Hospital के डॉक्टरों ने CT स्कैन करवाया और फिर फ्लाइट लेकर वापस घर आ गया। स्ट्रैपिंग की गई है और आराम करने की सलाह दी है। हां, बहुत दर्द हो रहा है… हर एक मूवमेंट पर, सांस लेने में भी। वो बता रहे हैं कि थोड़ा नॉर्मल होने में भी कुछ हफ्ते लग जाएंगे, दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं।
    अमिताभ बच्चन ने बताया कि थोड़ी राहत आने तक जो भी काम किया जाना था वो सब अभी के लिए रुक गया है और पोस्टपोन, कैंसिल कर दिया है। बिग बी ने लिखा, “अभी मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और जरूरी कामों के लिए थोड़ा बहुत मूवमेंट कर पा रहा हूं। लेकिन हां आराम ही कर रहा हूं और आमतौर पर लेटा ही रहता हूं।

    अमिताभ बच्चन ने लिखा, “यह मुश्किल होने वाला है… या ये कहूं कि कुछ वक्त तक नहीं मिल पाऊंगा, जलसा के दरवाजे पर खड़े शुभचिंतकों से… इसलिए मत आइएगा… और जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा उन्हें बताइए जो आने की सोच रहे थे।” बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं और यह एक एक्शन मूवी होगी।

    Share:

    भागवत ने शिक्षा के व्यावसायीकरण के लिए अंग्रेजों को ठहराया जिम्‍मेदार, बोले- पहले 70 फीसदी आबादी साक्षर थी

    Mon Mar 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने शिक्षा (Education) के व्यावसायीकरण के लिए अंग्रेजों (British) को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए लोगों को जूझना पडडता है। शिक्षा पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved