बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया है उनका कोविड-19 का टेस्ट निगेटिव आया है। उन्होंने रिपोर्ट को फर्जी और गलत बताया। अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में 12 दिन से भर्ती हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया-‘यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है।’
अस्पताल से भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रोजाना अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते हैं। बिग बी अपने सेहत की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अमिताभ ने गुरुवार दोपहर एक ट्वीट कर लोगों को एकता का संदेश दिया। 77 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी दो तस्वीर शेयर कर लिखा-‘मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं, जुड़ें तो ‘पूजा’ खुलें तो ‘दुआ’ कहलाती हैं..।
इससे पहले अमिताभ ने लिखा था-‘खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता..!!’ जया बच्चन को छोड़ कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना वायरस की चपेट में है। बिग बी और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐश्वर्या और आराध्या कुछ दिन होम आइसोलेशन में थी। बाद में दोनों को भी नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी। 11 जुलाई को रात 10.52 बजे बिग बी ने ट्वीट किया था-‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं, अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल ने अधिकारियों को सूचित किया है, परिवार के अन्य सदस्यों और कर्मचारियों का टेस्ट किया गया है, रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे कृपया सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें।’ उनके फैंस सभी के सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved