मुंबईः अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और इस बात से उनके फैन और फॉलोअर सभी बखूबी वाकिफ हैं. फैंस तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बिग बी सोशल मीडिया का सहारा लेने से कभी नहीं चूकते, वहीं उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की भी खूब चर्चा होती है. अब, ट्विटर पर हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ‘रनवे 34’ (Runway 34) को-स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) को एक फोटो के साथ ट्रोल करने की कोशिश की.
हालांकि, अजय देवगन भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी एक फोटो के साथ अमिताभ बच्चन से अपना बदला ले ही लिया. वहीं दोनों के पोस्ट देखकर अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कई यूजर भी अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल, शनिवार को अमिताभ बच्चन ने रनवे 34 को-स्टार अजय देवगन की उनकी फिल्म ‘फूल और कांटे’ से एक फोटो शेयर की, जिसमें वे दो बाइक के बीच बैलेंस बनाते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में अजय को ‘नियम तोड़ने’ के लिए चिढ़ाया. वह फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘सर जी इनका रिकॉर्ड ही है नियम तोड़ने का. रंगे हाथों गिल्टी पाए गए हो अजय देवगन. अब क्या दोगे इसका जवाब. #Runway34.’
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट का अजय देवगन ने भी बहुत ही शानदार अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने भी अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ से उनकी फोटो शेयर की है, जिसमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो उनके सॉन्ग ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ से है जिसमें अमिताभ बच्चन बाइक चलाते नजर आ रहे हैं और धर्मेंद्र उनके पीछे बाइक पर खड़े होकर हार्मोनिका बजा रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा- ‘सर, ये आप कह रहे हैं.’ दोनों के बीच ट्विटर पर चल रही इस बातचीत ने अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. अभिषेक बच्चन लिखते हैं- ‘हाहाहा… ये मजाक शानदार है.’ रकुल प्रीत सिंह, जो कि 34 में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं, ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. रकुलप्रीत सिंह लिखती हैं- ‘हमेशा की तरह कैप्टन विक्रांत अपने खेल में शीर्ष पर हैं. #Runway34’ वहीं अन्य ट्विटर यूजर भी इन पोस्ट्स पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved