img-fluid

अमित सोनी को मिली जमानत, जेल से रिहा

  • November 19, 2020


    इंदौर। मानव तस्करी, धोखाधड़ी, अतिक्रमण और धमकाने सहित 22 प्रकरणों में 5 जनवरी से जेल में बंद अमित सोनी की जमानत के आदेश कल सेंट्रल जेल में शाम 7 बजे बाद पहुंचे, जिसके चलते आज अमित सोनी को जेल से रिहा किया गया।

    सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजेश भांगरे ने बताया कि जितेंद्र पिता अमित सोनी के वकील उसकी जमानत के आदेश की प्रति लेकर बुधवार शाम 7 बजे के बाद पहुंचे। जेल के नियम अनुसार जेल में लॉकअप हो गया था, जिसके बाद किसी भी कैदी को न तो जेल में लिया जाता है और न ही जमानत वाले कैदियों को छोड़ा जाता है। जमानत के दस्तावेज मिलने के बाद आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई देर रात को पूरी की गई और अन्य खानापूर्ति आज सुबह की गई। देर से मिले आदेश के चलते अमित सोनी को आज सेंट्रल जेल से छोड़ा गया। अमित पर जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें से अधिकांश प्रकरणों में उसे कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

    Share:

    सुदामा नगर,स्कीम नंबर 54, 71, पलसीकर कॉलोनी, सुखलिया व स्कीम नंबर 94 सहित अन्य इलाकों में आए 90 मरीज

    Thu Nov 19 , 2020
    इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में आज सुदामा नगर,स्कीम नंबर 71, पलसीकर कॉलोनी, सुखलिया, वीणा नगर,स्कीम नंबर 94 एवं एमजी रोड सहित अन्य कालोनियों में 90 मरीज आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुदामा नगर में 10 मरीज हैं। दूसरे नंबर पर स्कीम नंबर 71 और पलसीकर कॉलोनी हैं, जहां 8-8 मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved