img-fluid

बारिश के कारण अमित शाह का श्योपुर दौरा निरस्त, जनसभा को फोन से किया संबोधित

September 05, 2023

श्योपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं. इसको देखते हुए बीजेपी राज्य में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं (Five Jan Ashirwad Yatras) निकालने जा रही है. ये पांच यात्राएं 21 दिन में प्रदेश की 211 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी. इन जनसभाओं का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 3 सितंबर को चित्रकूट से कर चुके हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज मंगलवार (5 सितंबर) को मंडला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा आज श्योपुर में भी अमित शाह की जनसभा थी. लेकिन बारिश के कारण अमित शाह जनसभा में नहीं पहुंच पाए और उनका दौरा निरस्त कर दिया गया. इसके बाद केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनसभा का शुभारंभ किया. बाद में अमित शाह ने फ़ोन से सभा को संबोधित किया.

इससे पहले महाकौशल क्षेत्र के मंडला में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकीकरण में डूबी रही. लेकिन जब वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है.’’


अमित शाह ने कहा, ‘‘एक ओर कांग्रेस कहती है कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के खजाने पर हमारे आदिवासियों एवं गरीबों का अधिकार है.’’शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन के अधिकार की सिर्फ बातें की, लेकिन मोदी ने जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास को जोड़कर आदिवासियों का कल्याण किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज कमलनाथ और मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) से पूछने आया हूँ… जब कांग्रेस की सरकार थी तब आदिवासी कल्याण के लिए बजट कितना था?’’

Share:

MP: शिक्षक दिवस पर विज्ञान शिक्षिका सारिका को मिला राष्ट्रपति सम्मान

Tue Sep 5 , 2023
नर्मदापुरम। शिक्षक दिवस (teacher’s Day) के अवसर पर नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) की विज्ञान शिक्षिका सारिका घारू (Science teacher Sarika Gharu) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान (national teacher honor) प्रदान किया। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved