• img-fluid

    UP Election 2022 चुनाव प्रचार में अमित शाह का आरोप, अखिलेश के गुंडों ने युवाओं को अपराधी बनाया

  • February 14, 2022

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव-प्रचार लगातार जारी है. बीजेपी भी तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज झांसी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मऊरानीपुर में उन्होंने यूपी की पुरानी सरकारों पर जमकर तंज कसा.

    सपा पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सत्ता में थे, तब ड्राफ्ट और भुखमरी की वजह से करीब 200 किसान मारे गए थे, वहीं आत्महत्या के 300 से ज्यादा मामले सामने आए थे. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए भारत-इजरायल बुंदेलखंड जल परियोजना की शुरुआत की.



    अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) में जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तो अखिलेश के पेट में दर्द होता है. पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि एसपी के एक इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी में नकदी के ढेर बरामद हुए हैं. जब कि अखिलेश यादव ने छापेमारी को राजनीतिक से प्रेरित बता दिया. अखिलेश यादव पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि मान लिया जाए कि पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर हुई छापेमारी राजनीतिक थी, फिर भी अखिलेश यादव को बताना चाहिए कइ उनका उस व्यापारी से क्या संबंध था.

    इसके साथ ही शाह ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव के गुंडों ने बुंदेलखंड में कट्टा और गोलियां बनाकर युवाओं को अपराध की दिशा में ले जाने का काम किया. गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में गोली की जगह गोला बनाकर पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की.

    वहीं, शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया, जब कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को बुंदेलखंड में भेजने का काम किया है. झांसी की जनता को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह बोले कि सपा के 5 साल के शासनकाल में उत्तर प्रदेश के ग़रीबों की ज़मीन पर अखिलेश यादव के गुडों ने कब्ज कर लिया.

    इस दौरान बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर उसे खाली करवा दिया. राजनीतिक दलों के परिवारवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसे दल देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती. सपा के साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर पहले जवाहर लाल नेहरू फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी का कब्जा है. अमित शाह ने झांसी की जनता से पूछा कि क्या ये लोग देश का भला कर सकते हैं.

     

    Share:

    कर्नाटक में गेमिंग कंपनियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने ऑनलाइन गैम्बलिंग के कानून को बताया असंवैधानिक

    Mon Feb 14 , 2022
    नई दिल्ली: कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka HC) ने सोमवार को राज्य सरकार के हाल ही में आए ऑनलाइन गैम्बलिंग (Online Gambling) के कानून को असंवैधानिक करार दिया है. इससे स्किल बेस्ड गेमिंग कंपनियों (Gaming Companies) को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें राज्य में अपने कामकाज को बंद करना पड़ा था. इस फैसले के बाद फैंटसी स्पोर्ट्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved