पुणे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) महाराष्ट्र (Maharashtra) के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले के तालेगांव में एनडीआरएफ (NDRF) परिसर में एक संयुक्त कार्यक्रम (joint program) को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तीन पहिये की सरकार है.. ये मैने पहले कहा था, मगर अब मैं उसको बदल रहा हूं। महाराष्ट्र की सरकार तीन पहियों की आटो रिक्शा है, जो पंचर है.. चलती ही नहीं है।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि महाराष्ट्र में निकम्मी सरकार है। शिवसेना (Shiv Sena) कहती है, सत्ता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्होंने महाराष्ट्र में तीन दलों की गठबंधन की सरकार के साथ-साथ विशेष तौर पर शिवसेना को चुनौती देता हुआ कहा, ‘इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ो’ । भाजपा आपका अकेले मुकाबला करेगी। देशभर मे 15 रूपये पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ। मगर महाराष्ट्र की सरकार ने तेल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की। महाराष्ट्र में राजनीति का अपराधीकरण और वसूली का शासन चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved