नई दिल्ली । देश के गृहमंत्री अमित शाह ऑल इंडिया ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से डिस्चार्ज कर दिये गए हैं. अमित शाह पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से बाहर आए हैं. बताया जा रहा है कि वह सोमवार से संसद के मॉनसून सत्र में हिस्सा ले सकते हैं. बता दें कि उन्हें कोरोना वायरस से उबरने के बाद फिर से चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.
बीजेपी के कद्दावर नेता शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जााने के करीब दो सप्ताह बाद शनिवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर AIIMS ने रविवार को बयान जारी किया था. इसमें अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया था कि अमित शाह को जनरल मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है.
आगामी संसदीय सत्र के मद्देनजर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और वह 1-2 दिन अस्पताल में रहेंगे.करीब दो हफ्ते पहले 31 अगस्त को 55 वर्षीय अमित शाह को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था. कोरोना से उबरने के बाद शाह को 17 अगस्त की रात एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत थी.
इसके पहले 2 अगस्त को यह जानकारी आई थी कि अमित शाह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह होम आइसोलेशन में अपने दफ्तर का काम काज कर रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved