• img-fluid

    36वें राष्ट्रीय खेलों के गीत और शुभंकर को लांच करेंगे अमित शाह

  • September 03, 2022


    अहमदाबाद । 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) के गीत और शुभंकर (Song and Mascot) को रविवार को (On Sunday) केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के एकाएरेना ट्रांसस्टेडिया में (In EkaArena TransStadia, Gujarat) लांच करेंगे (To Launch) । इसके साथ ही खेलों की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन को भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही देश में सबसे बड़े खेल महोत्सव की भी शुरूआत हो जायेगी।


    इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेंगे। राज्य भर से नौ हजार से अधिक अतिथियों के समारोह में शामिल होने की संभावना है। राष्ट्रीय खेल 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक होंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंदर पटेल ने कहा, “हमें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करते हुए खुशी और गर्व है। हम भारत के शीर्ष एथलीटों और अधिकारियों का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। हम इन खेलों को सबसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

    36वें राष्ट्रीय खेलों का थीम है “खेलों के जरिये राष्ट्रीय एकता।” इनका आयोजन सात साल के अंतराल के बाद किया जा रहा है। राज्य के छह शहर–अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट और भावनगर– इन खेलों की मेजबानी करेंगे। नयी दिल्ली ट्रैक साइक्लिंग इवेंट की अतिरिक्त मेजबानी करेगी।

    28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 एथलीट 36 खेलों में हिस्सा लेंगे जिसमें अधिकतर पारम्परिक ओलम्पिक खेल शामिल हैं। मलखम्ब और योगासन जैसे देशी खेल पहली बार राष्ट्रीय खेलों में दिखाई देंगे। राष्ट्रीय खेल आखिरी बार 2015 में केरल में हुए थे।

    Share:

    दूसरी बार भी लॉन्च नहीं हो पाया नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन, अब आई ये दिक्कत

    Sat Sep 3 , 2022
    नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) आज फिर अपने मून मिशन Artemis 1 को लॉन्च करने वाला था, लकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही रॉकेट में तेल रिसाव (oil leakage) की वजह से लॉन्च नहीं हो सका. काउंटडाउन से ठीक पहले रॉकेट में तेल रिसाव होने की वजह से उसकी लॉन्चिंग (launching) फिलहाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved