• img-fluid

    अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘पूर्वोत्तर में ऐसे हारे…दूरबीन से नहीं दिखते’

  • March 03, 2023

    नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर थे. उन्होंने बीदर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे आज कर्नाटक आकर होकर खुशी हो रही है, और मैं आप सभी की भारी संख्या में उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप सभी जानते होंगे कि उत्तर-पूर्व में क्या हुआ है. कल त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के नतीजे घोषित हुए और इन राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो गया और वे इस कदर हार गए कि उन्हें दूरबीन से भी नहीं देखा जा सकता. कांग्रेस को नागालैंड में 0 सीट, मेघालय में 3 सीट और त्रिपुरा को सिर्फ 4 सीट मिली है.’

    केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘कहते थे कि पूर्वोत्तर में भाजपा का प्रवेश नहीं हो सकता, वहां दूसरी बार NDA और भाजपा की सरकारें बन रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सिर चढ़कर बोलता है.’ गौरतलब है कि भाजपा ने त्रिपुरा और नागालैंड में अपने गठबंधन साथियों के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की है. मेघालय में वह इस बार अकेले लड़ी और 2 सीटें जीतने में सफल रही. एनपीपी अध्यक्ष कोनराड संगमा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और बताया कि भाजपा ने उनकी पार्टी एनपीपी को समर्थन दिया है.


    अमित शाह ने कहा कि विजय संकल्प रथ यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है, और यह भाजपा के विजय संकल्प का प्रतीक नहीं है, बल्कि गरीब जनता के विजय के लिए, गरीब लोगों के कल्याण के लिए संकल्प का प्रतीक है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. ये नारे लगा रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, आम आदमी पार्टी वाले कह रहे हैं ‘मोदी तुम मर जाओ’. ऐसा कहने से ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा, क्योंकि देश की 130 करोड़ जनता प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है.

    केंद्रीय गृह मंत्री ने बीदर के बारे में कहा, यह स्थान सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भूल सकता, जिन्होंने पुलिस एक्शन से इस क्षेत्र और देश को निजामों के चंगुल से मुक्त कराने में मदद की. हमारी सरकार कर्नाटक में तेज विकास सुनिश्चित कर रही है और अनुच्छेद 371 जे का कड़ाई से पालन कर रही है. हमने पिछले बजट में 3000 करोड़ का विशेष पैकेज दिया था, इस साल के बजट में 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

    अमित शाह ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं, ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकती हैं. सिद्धारमैया ने दिल्ली में रहने वाले एक ‘परिवार’ के लिए एटीएम बनने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कर्नाटक को भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं दिया. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों को कभी मौका न दें और अपने आप को जोखिम में न डालें.

    Share:

    विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित, गृहमंत्री के खिलाफ विपक्ष लाएगा अवमानना प्रस्ताव

    Fri Mar 3 , 2023
    भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही कुल मिलाकर 1 घंटे भी नहीं चल सकी और विधानसभा को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के खिलाफ सदन में आक्रामक रवैया अख्तियार किए हुए था. पक्ष विपक्ष दोनों के बीच तीखी तकरार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved