• img-fluid

    पश्चिम बंगाल में अमित शाह का ममता पर निशाना, कहा- कोरोना खत्म होते ही लागू करेंगे CAA

  • May 06, 2022

    सिलीगुड़ी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर हैं. उन्होंने सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझती है कि CAA जमीन पर लागू नहीं होगा. हम बता दें कि कोरोना काल खत्म होते ही CAA को जमीन पर लागू करेंगे. CAA वास्तविकता था, है और रहेगा. उन्होंने कहा, ममता दीदी आपकी पार्टी उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलना चाहती है. हम ऐसा होने नहीं देंगे.

    शाह के आरोपों पर ममता की ओर से भी कई सवाल उठाए गए. ममता ने कहा, गृहमंत्री के रूप में शाह ने सीबीआई को छापेमारी के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने ईद के दिन भी लोगों को बधाई नहीं दीं. वे लोगों के वोटों से गृहमंत्री और प्रधानमंत्री बन गए और क्या अब वे नागरिक नहीं हैं? अमित शाह को आग से नहीं खेलना चाहिए.


    ममता ने कहा, अमित शाह राजनीतिक चीजें करने की साजिश रच रहे हैं? ऐसा कभी नहीं होगा. बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए मत कहो. आपका कर्तव्य है शांति बनाए रखना, न कि राजनीतिक जटिलता बढ़ाते जाना.

    ‘बीजेपी अलगाव करना चाहती है’
    ममता न कहा, बीजेपी हर रोज लड़ रही है. अमित शाह से पूछो कि दिल्ली, यूपी और एमपी में क्यों नहीं देखते हैं. वह गृहमंत्री हैं. बीजेपी अलगाव करना चाहती है. उन्होंने बीजेपी और सीपीएम को गठबंधन बताया. ममता ने कहा कि वे दिलों को बांटना चाहते हैं. बीजेपी चाहती है हिंदुओं और मुसलमानों का तलाक हो, जैसा कि अलीपुरद्वार और राजवंशी के बीच हुआ. उन्होंने देश में क्या किया है?

    ‘सीएए आपका प्लान’
    सीएए आपका प्लान है, जो कि लैप्स हो गया है. वे इसे संसद में क्यों नहीं ला रहे हैं? उन्हें अपने मंत्रियों से पूछना चाहिए. बीजेपी 2024 में नहीं आएगी. हम नहीं चाहते कि किसी भी नागरिक का अधिकार घुमावदार हो. पश्चिम बंगाल में चुनाव के एक साल बाद वह आये हैं. उन्हें अपना चेहरा छिपाना चाहिए था. वह बीएसएफ के राजनीतिकरण करने के लिए आये थे. वहीं राष्ट्रपति चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कुछ नहीं पता.

    ‘कोई गलती की है तो मैं क्षमा चाहती हूं’
    ममता बनर्जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, अगर मैंने कोई गलती की है तो मैं क्षमा चाहती हूं. पार्टी भी इस सिद्धांत का पालन करती है. हम 11 मई को बूथ लेवल की बैठक करेंगे. क्योंकि उन्हें भी पता चले कि हम करना क्या चाहते हैं. 10 मई को पश्चिमी मिदनापुर और 12 मई को झारग्राम के लिए प्रशासनिक समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा 20 मई को टीएमसी की ब्लॉक स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन करेंगे.

    अमित शाह बोले- ‘ममता ने बंगाल को कंगाल कर दिया’
    शाह ने कहा कि ममता ने आर्थिक तौर पर बंगाल को कंगाल कर दिया है. ममता के राज में हिंसा लगातार जारी है. बंगाल की जनता ने तीसरी बार सीएम ममता बनर्जी को जनादेश दिया. हमें लगा कि दीदी बेहतर हो जाएंगी, लेकिन भ्रष्टाचार, सिंडिकेट और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं अभी रुकी नहीं हैं. ममता दीदी को यह नहीं सोचना चाहिए कि भाजपा वापस नहीं लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं डरना मत, हम अंत तक लड़ेंगे.

    ‘भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल 105 रुपये, बंगाल में पेट्रोल 115 रुपये में’
    अमित शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल में ममता ने हमेशा अन्याय किया है. उत्तर बंगाल में मेट्रो कॉर्पोरेशन नहीं बनाया गया. भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल 105 रुपये में मिल रहा है. बंगाल में पेट्रोल 115 रुपये में मिल रहा है. पूरे बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत का फायदा नहीं मिल रहा है. शाह ने कहा कि ममता मोदी से डरकर आयुष्मान का फायदा लागू नहीं कर रही हैं.

    अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने दो साल से देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है. ममता उस पर अपना फोटो चिपकाकर प्रचार करती हैं. गृह मंत्री ने कहा कि जब भी देशभर में कोई घटना होती है तो ममता बनर्जी एक प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, लेकिन उन्होंने बीरभूम में एक प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा, जहां 8 महिलाओं और एक बच्चे को जिंदा जला दिया गया था, क्या वे उसके लोग नहीं हैं?

    Share:

    WhatsApp यूजर्स मैसेज पर इमोजी से कर पाएंगे रिएक्ट, लॉन्‍च हुआ ये शानदार फीचर

    Fri May 6 , 2022
    नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. कंपनी कई दिनों से Reactions फीचर को टेस्ट कर रही थी. अब इसे आज से जारी कर दिया गया है. ये फीचर Instagram के फीचर जैसा ही है. इस फीचर से WhatsApp यूजर्स किसी मैसेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved