इन्दौर (Indore)। कल ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा देपालपुर में पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राम मंदिर पर खूब बोले। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मंदिर निर्माण को अटकाने का काम किया। उन्होंने कहाकि इस बार हम तीन दीवाली मनाने जा रहे है। एक दीवाली का त्यौहार, दूसरा 3 दिसम्बर को जब तब भाजपा की सरकार बनेगी, उसके बाद 22 जनवरी को जब भगवान राम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है, जब आप सब साथ में हैं।
शाह की एक ही सभा इंदौर को मिली है। चुनाव की तारीख घोषित होने के पहले वे दो नंबर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में आए थे, उसके बाद कल उन्होंने देपालपुर विधानसभा के बेटमा में सभा ली और यहां से प्रत्याशी बनाए गए मनोज पटेल को जिताने के लिए लोगों से कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो राम को ही काल्पनिक बना दिया था, लेकिन भाजपा सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से न केवल आज वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, बल्कि सारी बाधाएं दूर हो गई हैं। मंच पर इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल, जिला प्रभारी अमित ठाकर, कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, सावन सोनकर, जयपालसिंह चावड़ा, चिंटू वर्मा और वरूण पाल सहित कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर नजर आए। शह ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर एनआईए ने रेड मारी और रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ पर रोक लगाई। धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल बाबा कश्मीर में अब किसी के पत्थर तो क्या कंकर चलाने की हिम्तत तक नहीं होती है। पुलवामा, पुरी की घटना का जिक्र भी उन्होंने किया और कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उन्हें उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया। अगर देश को सुरक्षित करना है तो देश में फिर नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में कमल के फूल की सरकार लानी पड़ेगी। उन्होंने के्द्र सरकार की कई योजनाओं की जानकारी भी दी। संभवत: यह उनकी चुनाव प्रचार में आखरी सभा मानी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved