img-fluid

अमित शाह ने अपने खास रणनीतिकार को भेजा भोपाल, विधानसभा चुनाव में मीडिया कैंपेन का देखेंगे काम

July 15, 2023

भोपाल (Bhopal) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के करीबी हिमांशु सिंह बीजेपी (BJP) के लिए विधानसभा चुनाव में मीडिया कैंपेन का काम देखेंगे.वो मौजूदा टीम को सपोर्ट भी करेंगे. बीजेपी ने उनको लोकसभा चुनाव के हिसाब से मध्य प्रदेश भेजा है. लेकिन वो विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) में भी एक्टिव रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) की टीम इससे अलग रहेगी.

एबीएम एजेंसी के हिमांशु चार जुलाई को अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश आए थे. भोपाल में दो दिन रहकर उन्होंने जाना-समझा और शुक्रवार को दिल्ली वापस लौट गए थे. हिमांशु सिंह पिछले चुनाव में भी भोपाल में थे और बीजेपी के लिए काम किया था. उन्हें आकाशवाणी के सामने वाला सरकारी बंगला काम करने के लिए दिया गया था.


चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का भोपाल दौरा
इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव शनिवार दोपहर भोपाल पहुंच रहे हैं. वो तीन दिन तक भोपाल में रहकर 17 जुलाई को दिल्ली रवाना होंगे. माना जा रहा है कि ये दोनों नेता इस दौरान चुनाव प्रबंधन कमेटी के साथ बनने वाले 20-25 कमेटियों और मीडिया कैंपेन को अंतिम रूप देंगे.इसके साथ ही चुनाव के लिए बीजेपी का नारा और जिंगल को तय किया जाएगा.

कैसा होगा बीजेपी का चुनावी कैंपेन
सूत्रों के मुताबिक नारा और जिंगल बीजेपी के राष्ट्रवाद और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ा होगा. इससे पहले बीजेपी लोक कलाकारों, नाटककारों और गीतकारों से संपर्क कर रही है. ये लोग पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटक के अलावा छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.दक्षिण भारत और दिल्ली से भी कुछ एजेंसियों को बुलाया गया है.भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव 16 जुलाई को बीजेपी के दफ्तर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

Share:

इस्राइली डॉक्टरों ने किया चमत्कार, साइकिल चलाते वक्त गर्दन से अलग हुए सिर को फिर से जोड़ा

Sat Jul 15 , 2023
तेल अवीव (Tel Aviv)। इस्राइल (Israel) में डॉक्टरों (doctors) की टीम ने 12 वर्षीय फलस्तीनी बच्चे सुलेमान हसन (12-year-old Palestinian boy Suleiman Hassan) की गर्दन से अलग (head separated neck) हो चुका सिर फिर जोड़कर एक चमत्कार दिखाया (reunited and showed miracle.) है। सुलेमान हसन का साइकिल चलाते वक्त कार की चपेट में आने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved