img-fluid

अमित शाह बोले- MP में अपार संभावनाएं, दुग्ध संघ और NDDB के बीच MoU साइन

  • April 13, 2025

    भोपाल: भोपाल (Bhopal) पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविंद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन (National Cooperative Conference0 में शामिल हुए. यहां उनकी मौजूदगी में मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एमओयू साइन हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मध्यप्रदेश के कृषि, पशुपालन और सहकारिता तीनों क्षेत्रों में बहुत सम्भावनाएं है, अच्छे से दोहन करने की जरूरत है. कुछ राज्यों में सहकारिता आंदोलन गति पकड़ आगे बढ़ा , कुछ जगह इसका सहकारी करण किया गया कुछ जगह सम्पूर्ण विनाश हुआ.

    अलग अलग स्तर पर देश का सहकारिता बटा हुआ था. देशभर में बदलती हुई परिस्थितियों के अनुसार कानून सहकारिता को लेकर नही बनी. केंद्रीय स्तर पर कोई सहकारिता मंत्रालय नहीं था. 75 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया और मुझे उस विभाग का मंत्री बनाया. केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा- संविधान के अंदर जो हमारी मर्यादा थी वो आज भी है. पैक्स को पुनर्जीवित करना ,डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देना , ग्रामीण बैंक को बढ़ावा दिया. प्राइमरी सोसायटी के लिए मॉडल बायलॉज बनाया और राज्यों को भेजा आज पूरे भारत ने फॉलो किया. जब आपका नियत ठीक हो तो नतीजे भी ठीक आते हैं

    गृह मंत्री शाह ने सभी राज्यों ने मॉडल बायलोज को स्वीकार किया. पैक्स एक समय केवल शार्ट टर्म एग्रीकल्चर फायनांस का काम करते थे. आज 20 से ज्यादा कामों में इन्वॉल्व है. 300 से ज्यादा सरकारी योजनाएं आज पैक्स के पास है. ट्रेन का टिकट भी पैक्स दे देगा. पैक्स पेट्रोल पंप भी चलाएगा. पैक्स फर्टीलाइजर का डीलर भी बनेगा. कई सारे कामों से पैक्स को जोड़ा गया. पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन में मध्यप्रदेश देश मे पहले नंबर है.


    हमने छोटे किसानो को भी बीज की सोसायटी के लिये मौका दिया. हमने सहकारिता के अंदर प्रशिक्षण के लिये सहकारिता का विश्वविद्यालय बनाया. मध्यप्रदेश के अंदर साढ़े 5 करोड़ लीटर दुग्ध उत्पादन है जो देश का 9% है. मध्यप्रदेश फेडरेशन NDDB के साथ आगे बढ़ेगा. किसान अपना दूध ओपन बाजार में बेचने जाता है तो शोषण होता है. किसानों को कॉरपोरेटिव डेयरी से जोड़कर उन्हें मुनाफा दिया जाय.नदूध को प्रोसेस कर ज्यादा मुनाफे पर बेचने के लिये प्रोसेसिंग यूनिट लगाना है.

    मध्यप्रदेश में साढ़े 3 करोड़ लीटर सरप्लस दूध है. इसका ढाई प्रतिशत से भी कम कॉर्पेरेटिव डेयरी तक पहुंचता है. एमपी के केवल 17% गांव में ही दूध कलेक्शन की व्यवस्था है. आज के अनुबंध से 83% गांव तक कलेक्शन की सुविधा पहुंचने की संभावना है. गुडवत्ता की जांच और किसानों को हर सप्ताह भुगतान हो इसके लिये नीति निर्माण का काम करना है.12 लाख से 24 लाख का लक्ष्य बदलना चाहिए.

    गृहमंत्री शाह ने कहा कांग्रेस के जमाने में कॉर्पेरेटिव मर गई , एमपी में अब सुशासन है. सरकार फेडरेशन और NDDB के साथ बैठकर ये तँय करे 50% गांव तक डेयरी पहुंचे. फाइनेन्स की जरूरत पड़ी तो भारत सरकार मदद करेगी. हमारी एमपी सरकार जरुर गति देगी.

    राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होने रविंद्र भवन गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. सीएम डॉ मोहन ने प्रभु श्री राम की मूर्ति देकर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश सरकार के मध्य सहकार्यता अनुबंध हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- मेरे खुद के घर की आय भी दुग्ध उत्पादन है. कल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कामधेनु पशुपालन योजना लॉन्च कर रही है , पशुपालन के लिये हम अनुदान देंगे. कृषि विकास दर पर हमारी अलग पहचान बनी है, अभी 9% दुग्ध उत्पादन है इसे 20 % तक हमें करना है. गाय के दूध के मामले में लोग दूध नही खरीदते सिर्फ फैट वाला दूध खरीदते थे, तो गौपालन कैसा बढ़ेगा सरकार अब डंके की चोट पर गाय का दूध खरीदेगी.

    Share:

    MP के 4 जिलों के कलेक्टर बदले, 9 आईएएस अफसरों का तबादला

    Sun Apr 13 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। चार जिलों के कलेक्टर को इधर से उधर किया गया है। इसमें उज्जैन, विदिशा, हरदा और अशोकनगर के कलेक्टर शामिल है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदित्य सिंह को अशोकनगर जिले का कलेक्टर बनाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved