• img-fluid

    भारत-पाक सीमा पर पहुंचे अमित शाह, बोले- वीरता दिखाने में कभी पीछे नहीं हटी BSF

  • April 10, 2022


    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में BSF के गौरवशाली इतिहास का साक्षी बनने जा रहे नवनिर्मित सीमा दर्शन प्रोजेक्ट का रविवार को उद्घाटन किया। अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि हर बार जब-जब देश में आपदा आई तब BSF ने वीरता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

    उन्होंने कहा कि मैं BSF जवानों से कहना चाहता हूं कि आप लोगों की वजह से देश सीमाओं के भीतर सुरक्षित है इसलिए प्रगति कर रहा है, और दुनिया के सामने अपने कद में तेजी से बढ़ रहा है। आप अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं और देश की रक्षा करने के लिए तपते हुए रेगिस्तान में खड़े रहते हैं। यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है। पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए यहां कदम उठाए जा रहे हैं।


    बता दें कि नडाबेट सीमा दर्शन प्रोजेक्ट देश में BSF का पहला अत्याधुनिक प्रोजेक्ट है। जो BSF के उदभव, विकास, युद्धों, में इसकी भूमिका, उपलब्धियां और बल के शहीदों की गौरवगाथाओं का सचित्र दर्शन कराएगा। शाह ने कहा कि यह सीमा दर्शन प्रोजेक्ट बीएसएफ जवानों की वीरता को देखते हुए वाघा बाडर्र पैटर्न के आधार पर शुरू हुआ है।

    भारत के सैलानी यहां पर जवानों के साहस और देशभक्ति को देखने आएंगे। नडाबेट सीमा दर्शन प्रोजेक्ट गुजरात को विश्व पर्यटन मानचित्र में एक विशिष्ट पहचान दिलाएगा। सीमा दर्शन कार्यक्रम पर्यटकों को नडाबेट जीरो प्वॉइंट पर हमारे देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात BSF के रोमांचक काम को प्रत्यक्ष रूप में देखने का अवसर भी देगा।

    Share:

    फॉरेस्ट फायर को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट, एसडीआरएफ से मांगा गया सहयोग

    Sun Apr 10 , 2022
    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में गर्मी बढ़ने के साथ (As the Heat Rises) जंगल की आग (Forest Fire) घटनाएं बढ़ने को लेकर वन विभाग ने भी हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया, साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) से सहयोग (Cooperation) मांगा गया है (Sought) । सभी प्रभागीय वन अधिकारियों को अलर्ट मोड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved